छात्रहित में मोबाइल नंबर किया गया जारी
आरा. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने छात्रों और शिक्षकों से संबंधित मामले को ससमय निष्पादन को लेकर डीपीओ और पीओ के बीच कार्यो का बंटवारा कर दिया है. डीइओ रघुवंश कुमार ने बताया कि अब कोई भी शिक्षक पहले स्थानांतरण, वेतन, प्रोन्नति तथा नियोजन से संबंधित कोई भी शिकायत डीपीओ गीता प्रसाद से मिल कर करेंगे. बावजूद इसके यदि डीपीओ के स्तर से मामले का निष्पादन नहीं होने की स्थिति में इसकी शिकायत शिक्षक डीइओ से करेंगे. उन्होंने इस कार्य में शिक्षकों को सहूलियत और आसानी हो इसको लेकर डीपीओ गीता प्रसाद का मोबाइल नंबर 9835256491 तथा पीओ अनिल सिंह के मोबाइल नंबर 8409311532 संपर्क के लिए जारी किया है. वहीं छात्रों से छात्रवृत्ति, साइकिल तथा पोशाक से संबंधित शिकायतों के निबटारा के लिए डीपीओ देव विंद सिंह से संपर्क करने को कहा गया है. यदि छात्रों की समस्या का निबटारा डीपीओ के स्तर से नहीं की जाती है तो छात्र अपनी समस्या को लेकर डीइओ से मिल सकते हैं. इसको लेकर डीपीओ देवविंद सिंह के मोबाइल नंबर 9431396959 पर संपर्क करने को कहा है. इधर माध्यमिक/ उच्च विद्यालयों के शिक्षकों को कोई समस्या हो तो वे पहले डीपीओ अवधेश सिंह (9473318264) पर भी संपर्क कर सकते हैं. मध्याह्न् भोजन योजना से संबंधित कोई भी शिकायत जिला प्रभारी पदाधिकारी मध्याह्न्न भोजन से संपर्क कर दर्ज करा सकते हैं. साथ ही सर्व शिक्षा अभियान से संबंधित समस्या को लेकर कोई भी शिक्षक व छात्र डीपीओ प्रवीन कुमार से संपर्क कर सकते हैं, जिनका मोबाइल न ं9431424924 है.