बक्सर: पुलिस ने औद्योगिक थाना क्षेत्र के पड़री व इटाढ़ी थाना क्षेत्र के नारायणपुर पुल के समीप से बुधवार को चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट की दो मोटरसाइकिल, एक जीप, नौ हजार रुपये, एटीएम कार्ड, दो लोडेड कट्टा व छह मोबाइल बरामद किया है. पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर कुछ और मामलों का खुलासा करने में मदद मिलेगा.
पुलिस कार्यालय में गुरुवार की शाम आयोजित पत्रकार सम्मेलन में एसपी बाबूराम ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के पड़री मोड़ के सूरज यादव के कटरा स्थित संतोष यादव की दुकान में बुधवार की रात शटर तोड़ कर अपराधी चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने नगर के चीनी मिल निवासी रघुनाथ गिरी के पुत्र चंदन गिरी को मौके से गिरफ्तार कर लिया. छह लोग जीप पर सवार होकर किराना दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से आये थे. गिरफ्तार चंदन गिरी की निशानदेही पर पुलिस ने इटाढ़ी थाना क्षेत्र के नारायणपुर पुल के समीप से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रमडीहा गांव निवासी लक्ष्मण लाल श्रीवास्तव के पुत्र विशाल श्रीवास्तव, नगर थाने के नयी बाजार निवासी सुल्तान साह के पुत्र सोनू साह व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी मो. युनूस अंसारी के पुत्र मो. अकबर अंसारी को दो लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया. तीनों अपराधी अपराध की योजना की साजिश रच रहे थे, तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधी के पास से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दानी कुटिया के समीप से तीन सितंबर की शाम आरपीएफ के सिपाही उमेश शुक्ला की लूटी गयी बाइक को बरामद किया गया. बाइक लूटने के बाद अपराधी नंबर प्लेट हटा कर बाइक का आपराधिक घटनाओं में इस्तेमाल कर रहे थे. एसपी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर स्थित मैनेजर शर्मा के घर से चुराया गया एटीएम कार्ड, मोबाइल व नौ हजार रुपये गिरफ्तार चंदन गिरी के पास से बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र में छह अप्रैल 2013 को आर्मी के जवान रमाकांत पांडेय को लूटने व 11 जुलाई बुनियादी विद्यालय के समीप ट्रकचालक को गोली मार कर लूटने के मामले में सोनू साह व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव के समीप 22 अगस्त को एक एजेंट को लूटने के मामले में पुलिस को चंदन गिरी और विशाल श्रीवास्तव की काफी दिनों से तलाश थी. इसी क्रम में सिकरौल लख निवासी दिलीप कुमार वर्मा को 17 सितंबर को गोली मार कर जख्मी करने के मामले में भी पुलिस को सोनू साह की तलाश थी. एसपी ने बताया कि जिस जीप का अपराधियों ने चोरी में इस्तेमाल किया था, उसे सिमरी के साहोपारा से बरामद किया गया है. साथ ही चंदन गिरी के घर से काले रंग की बाइक बरामद की गयी है. एसपी ने बताया कि डीएसपी डॉ मो. शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना प्रभारी सुनील कुमार मंडल, औद्योगिक थानाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह, इटाढ़ी थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह और सिकरौल थानाध्यक्ष रविकांत ने छापामारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया.
=========================================