Advertisement
50 हजार के इनामी नक्सली नेता को एसटीएफ ने दबोचा
रोहतास के मोथा गांव से पटना की टीम ने किया गिरफ्तार डुमरांव/नावानगर : करीब 22 वर्षो से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी नक्सली नेता को पटना से पहुंची एसटीएफ की टीम ने रोहतास के मोथा गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त नावानगर के मणियां गांव निवासी स्व: बासुदेव यादव के पुत्र […]
रोहतास के मोथा गांव से पटना की टीम ने किया गिरफ्तार
डुमरांव/नावानगर : करीब 22 वर्षो से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी नक्सली नेता को पटना से पहुंची एसटीएफ की टीम ने रोहतास के मोथा गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त नावानगर के मणियां गांव निवासी स्व: बासुदेव यादव के पुत्र धर्मदेव यादव बताया जाता है, जो इलाके में भाकपा माले के समर्पित नेता के रूप मे कार्य करता था.
माले नेता की गिरफ्तारी से पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धर्मदेव यादव अपने भगीना के बरात में शामिल होने गिरधर बरांव से रोहतास के मोथा गांव में पहुंचा था. आरोपित के पहुंचने की सूचना पुलिस को मिल गयी थी. रविवार की अहले सुबह पटना से पहुंची एसटीएफ की टीम ने धर दबोचा. आरोपित पर नावानगर व सोनवर्षा ओपी थाने में कई मामले दर्ज हैं. संगीन मामले व फरारी के बाद पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
दर्ज हैं ये मुख्य मामले
वर्ष 1988 भदवर मोड़ के पास हरदेव सिंह से हथियार लुटने का आरोप
वर्ष 2003 मणियां गांव में रामभजन यादव हत्याकांड में नामजद
वर्ष 2005 सोनवर्षा ओपी थाना परिसर में पूर्व मुखिया केशव सिंह के हत्या में नामजद
1983 में बना पार्टी का कैडर
धर्मदेव यादव वर्ष 1983 में मैट्रिक की परीक्षा देने के बाद पार्टी कैडर के रूप में जुड़ा और कई वर्षो तक भूमिगत रहकर गांवों में दलितों एवं शोषित वर्गो के बीच हक एवं बराबरी की राजनीतिक लड़ाई के आंदोलन में भूमिका निभायी. पार्टी के अन्य कैडर इन्हें नेता जी के नाम से जानते है. गिरफ्तारी से दर्जनों माले नेताओं में आक्रोश है.
माले नेता की गिरफ्तारी से आक्रोश
नावानगर : एसटीएफ द्वारा माले नेता धर्मदेव सिंह की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताते हुए माले के सदस्यों में आक्रोश है. अपने नेता के गिरफ्तार होने की खबर पर सैकड़ों माले के कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए नावानगर थाने में पहुंचे और नेता पर लगाये गये सारे आरोप को गलत बताते हुए कहा कि दुश्मन वर्ग के लोग चहेते नेता को झूठा मुकदमा में फंसाये हैं.
हमारे नेता तो दलितों व समाज के शोषित जनता के हक के लिए राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं. माले सचिव नीरज सिंह ने बताया कि आपराधिक घटना को अंजाम देनेवाले लोग खुलेआम घूम रहे हैं. तमाम पुलिस की ताकत अपराधियों के पक्ष में खड़ी है. वहीं, जनता के हक के लिए लड़नेवाले को पकड़ने के लिए एसटीएफ की टीम लगायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement