19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले माह से शुरू होगा कपरूरी ठाकुर लॉ कॉलेज का नया सत्र

आगे की तैयारी. 240 सीटों पर होगा नामांकन, नि:शुल्क पुस्तकें मिलती हैं छात्रों को बक्सर : कपरूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय का नया सत्र इसी वर्ष के जून माह से प्रारंभ होने जा रहा है. इस संदर्भ में केटी लॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ कृष्णा अलबर्ट ने बताया कि बक्सर का एकमात्र विधि महाविद्यालय आगामी सत्र […]

आगे की तैयारी. 240 सीटों पर होगा नामांकन, नि:शुल्क पुस्तकें मिलती हैं छात्रों को
बक्सर : कपरूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय का नया सत्र इसी वर्ष के जून माह से प्रारंभ होने जा रहा है. इस संदर्भ में केटी लॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ कृष्णा अलबर्ट ने बताया कि बक्सर का एकमात्र विधि महाविद्यालय आगामी सत्र के लिए पूर्ण रूपेण तैयार है.
इस बाबत कॉलेज से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए उन्होंने बताया कि कॉलेज में नामांकन के लिए सन् 2005 तक 320 सीटें उपलब्ध थीं, लेकिन ‘बार कौंसिल ऑफ इंडिया’ बीसीआइ द्वारा किये गये निरीक्षण के आधार पर इसे घटा कर 240 कर दिया गया.
फिलहाल 240 सीटों की उपलब्धता पर नामांकन किया जाता है. साथ ही डॉ कृष्णा ने बताया कि गत वर्ष से विद्यार्थियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है, किंतु सीटों की अनुपलब्धता के कारण विद्यार्थियों को निराश ही लौटना पड़ जाता है, जिसके मद्देनजर बीसीआइ से आवेदन के आधार पर इसे पुन: बढ़ाने की मांग की गयी है.
विद्यार्थी घर भी ले जा सकते हैं पुस्तकें : महाविद्यालय की अन्य व्यवस्थाओं को बताते हुए उन्होंने कहा कि परिसर में एक विशाल पुस्तकालय की भी उपलब्ध है, जिसमें विद्यार्थियों की आवश्यक अध्ययन सामग्रियों से लेकर अनेक प्रकार की ज्ञान-विज्ञान की पुस्तकें मौजूद हैं, जिसका लाभ कॉलेज के प्रत्येक विद्यार्थी नि:शुल्क उठा सकते हैं.
इस व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए कॉलेज द्वारा एक नियम बनाया गया है, जिसके तहत सभी विद्यार्थियों को घर के लिए पुस्तक निर्गत के लिए 7 दिनों की समयावधि दी जाती है तथा निश्चित समयानुसार में पुस्तकों को जमा नहीं करने पर दंड स्वरूप प्रतिदिन के आकलन से एक रुपये विलंब शुल्क वसूला जाता है.
पुस्तकालय में विद्यार्थियों को ‘‘न्यूज अपडेट’’ रखने के लिए सामान्य हिंदी दैनिक ‘प्रभात खबर’ तथा अंगरेजी दैनिक ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ के अलावा ‘बिहार लॉ जर्नल’ नामक मासिक हिंदी पुस्तक को भी सम्मिलित किया गया है. जिसमें बिहार हाइकोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट के मामलों की व्याख्या रहती है, जिससे विधि के विद्यार्थियों को लॉ संबंधित विशेष जानकारी प्राप्त होती है तथा यह पुस्तक बिहार से ही प्रकाशित होती है.
पुस्तकालय में कंप्यूटर कक्ष भी है उपलब्ध : पुस्तकालय से संबंधित विद्यार्थियों को और उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के तहत पुस्तकालय में ही एक सामान्य कंप्यूटर कक्ष की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, जिसमें सभी विद्यार्थी अध्ययन से जुड़े प्रश्नों का निदान ऑनलाइन नेटवर्क द्वारा प्राप्त करते हैं.
इन सभी उपलब्धियों के साथ छात्रों द्वारा तैयार किये गये ‘प्रायोगिक असाइनमेंट’ में से अव्वल छात्रों के ‘प्रायोगिक असाइनमेंट’ चयनित कर आगामी विद्यार्थियों के लिए उदाहरणार्थ संयोजित करके पुस्तकालय में ही रखने की व्यवस्था की गयी है.
इस कार्य से विद्यार्थियों में अध्ययन रुचि को भी बढ़ावा मिलता है.विद्यार्थियों के मनोबल को परिपक्व करने के लिए ‘मूट कोर्ट’ की प्रायोगिक कक्षा संचालित की जाती है. नियमानुसार इसमें तृतीय वर्ष के विद्यार्थी ही सम्मिलित किये जाते हैं.
अध्ययन-अध्यापन कार्य से जुड़े मामलों का विवरण देते हुए डॉ कृष्णा ने कहा कि सत्र 2014-15 का परीक्षा फल घोषित हो चुका है, जिसमें महाविद्यालय के 96 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें