31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर में 20 लाख की हुई क्षति

बक्सरः जिले में आयी बाढ़ ने ग्रामीण इलाकों को तहस-नहस तो कर ही दिया, शहरी इलाका भी गंगा की विभीषिका से अछूता नहीं रहा. नगर पर्षद ने जिला प्रशासन को नगर के बाढ़ग्रस्त इलाकों में 20 लाख की क्षति का ब्योरा दिया है. इस क्षति में चल व अचल संपत्ति शामिल हैं. बाढ़ का पानी […]

बक्सरः जिले में आयी बाढ़ ने ग्रामीण इलाकों को तहस-नहस तो कर ही दिया, शहरी इलाका भी गंगा की विभीषिका से अछूता नहीं रहा. नगर पर्षद ने जिला प्रशासन को नगर के बाढ़ग्रस्त इलाकों में 20 लाख की क्षति का ब्योरा दिया है. इस क्षति में चल व अचल संपत्ति शामिल हैं. बाढ़ का पानी अब शहरी इलाकों से पूरी तरह निकल चुका है, लेकिन उसकी क्षतिपूर्ति अब तक नहीं हो पायी. नगर पर्षद के अनुसार, नगर के सात वार्डो में 350 लोग बाढ़पीड़ित है, जिनका चल व अचल संपत्ति का नुकसान हुआ है. नगर पर्षद अध्यक्ष मीना सिंह ने बताया कि इन सात वार्डो में 20 लाख रुपये की क्षति हुई है. इस क्षति का ब्योरा जिला प्रशासन को दी गयी है, लेकिन जिला प्रशासन ने स्पष्ट तौर पर कहा कि शहरी इलाकों की क्षतिपूर्ति का प्रावधान नहीं है. ऐसे में इस क्षतिपूर्ति की भरपायी में नप की विवशता सामने आयी है, जिसके कारण बाढ़पीड़ितों को अब तक मुआवजे की राशि मुहैया कराने में कठिनाई हो रही है.

केस स्टडी

वार्ड नं. 28 में चार फुट तक बाढ़ का पानी घुस गया था. इसमें मुहल्ले के बिहारी केसरी के प्रथम मंजिला मकान में पानी घुसने से सामान की क्षति हुई. वहीं, इस वार्ड के सत्येंद्र सिंह के एक बीघा खेत में लगी सब्जी की फसल बरबाद हो गयी. इस मुहल्ले में खेती करने वाले मौला सिंह, मुन्ना मालाकार की भी करीब हजारों की क्षति हुई है. इसके अलावा वार्ड 34 शांति नगर के नियाजी अली समेत अन्य ने बताया कि बाढ़ के पानी के कारण उन्हें काफी क्षति हुई है. नगर के बाढ़ से ग्रस्त सभी सात वार्डो में 350 लोग प्रभावित हुए.

जिला पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि नगर के बाढ़ग्रस्त इलाकों में क्षति की कोई सूचना नहीं है. बाढ़पीड़ितों की क्षति की कोई जानकारी मुझ तक नहीं आयी है.

बीडीओ ने फसल नुकसान की रिपोर्ट डीएम को भेजी

ब्रrापुर (बक्सर). प्रखंड के उत्तर क्षेत्र की बाढ़ग्रस्त नौ पंचायतों को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने फसल नुकसान के मामले में शत प्रतिशत हानि करार देते हुए जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है. बीडीओ वीरेंद्र कुमार प्रभाकर ने बताया कि नौ पंचायत उत्तरी नैनीजोर, दक्षिणी नैनीजोर, महुआर, हरनाथपुर, गहौना, बैरिया, गायघाट, निमेज एवं योगिया में बाढ़ से पूरी फसल नष्ट हो गयी है. किसानों को उचित मुआवजा के लिए जिला पदाधिकारी को शत-प्रतिशत फसल नष्ट होने की सूची भेजी गयी है. ज्ञात हो कि विगत एक माह से पूरा क्षेत्र बाढ़ से ग्रस्त है और करोड़ों रुपये की फसल बरबाद हो गयी. इस आर्थिक क्षति के कारण किसानों की कमर टूट गयी है. परवल, मकई जैसे नकदी फसल पूर्ण रूप से बरबाद हो गयी.

बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया दौरा

सिमरी . कांग्रेस नेता बलिराज ठाकुर ने सिमरी प्रखंड के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया. दौरा के दौरान उन्होंने बताया कि बाढ़ राहत सामग्री गरीबों तक नहीं पहुंच पायी है. सरकार द्वारा चलायी जा रही राहत सामग्री कुछ लोगों के ही बीच में पहुंच पायी है. इस दौरान दादा बाबा का डेरा, गजर्न पाठक का डेरा, छगनी का डेरा, कौशल का डेरा, तिलक राय हाता, केशोपुर और मानिकपुर का दौरा कर श्री ठाकुर बाढ़पीड़ितों से मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें