22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आबादी 25 हजार, ट्रैफिक जवान मात्र 17

नियम फेल : कम चौड़ी सड़कें व गाड़ियों के बढ़े दबाव से रोज जाम से करार रहा बक्सर शहर में चौक-चौराहों पर जाम का नजारा प्रतिदिन देखने को मिलता है. स्कूली बच्चों को भी जाम में उलझ कर देर से घर पहुंचने की अब आदत सी बन गयी है. वहीं, वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का […]

नियम फेल : कम चौड़ी सड़कें व गाड़ियों के बढ़े दबाव से रोज जाम से करार रहा बक्सर
शहर में चौक-चौराहों पर जाम का नजारा प्रतिदिन देखने को मिलता है. स्कूली बच्चों को भी जाम में उलझ कर देर से घर पहुंचने की अब आदत सी बन गयी है. वहीं, वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन न करके चौक-चौराहों पर ही वाहन लगा कर सवारियां उतारते हैं और चढ़ाते हैं, जिसके कारण जाम लगता है.संकीर्ण सड़कें और वाहनों का बढ़ता दबाव भी शहर में जाम की एक समस्या है.
वहीं, नो इंट्री में भी बड़ी गाड़ियां शहर में प्रवेश करती आसानी से देखी जा सकती हैं. बाइक सवार न हेलमेट पहनते हैं और नहीं बड़ी गाड़ियां ट्रैफिक नियमों मानते हैं, जो जाम की समस्या का मूल कारण है.
स्टेशन चौक : स्टेशन परिसर में लगनेवाली गाड़ियां बेतररीब ढंग से पार्क होती हैं, जिसके कारण जाम लगता है. रिक्शाचालक और टेंपो चालक अपनी मन मरजी से वाहन खड़ा कर देते हैं और सवारी बैठाते और उतारते हैं, जिसके कारण प्राय: समय में यहां जाम लगा रहता है. खासकर जब ट्रेन आती है और जब ट्रेन के जाने का समय होता है तब जाम ज्यादा गंभीर होती है.
आंबेडकर चौक : आंबेडकर चौक से होकर समाहरणालय व व्यवहार न्यायालय तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में जानेवाली गाड़ियां गुजरती हैं. सड़क खराब रहने के कारण यहां भी जाम की समस्या होती है, लेकिन अपेक्षाकृत यहां कम जाम लगता है. इस क्षेत्र से ही नयी बाजार, अस्पताल रोड जाने का भी रास्ता है, जिसके कारण वाहनों की संख्या कम है, लेकिन दोपहिया वाहन ज्यादा चलते हैं. यहां पर चारों तरफ की गाड़ियां आती हैं, मगर जाम कम लगने के कारण यहां पर तैनात ट्रैफिक के जवान आराम फरमाते नजर आते हैं.
ज्योति चौक : शहर के हृदय स्थल में स्थित ज्योति चौक पर जाम की समस्या गंभीर है. यहां पर बाइपास से होकर जानेवाली गाड़ियां और बस स्टैंड से निकलनेवाली अन्य गाड़ियों का गुजरना जाम का कारण होता है. स्कूली बसों के कारण भी यहां पर जाम की समस्या रहती है.
कटहिया पुल के संकीर्ण होने के कारण जाम अक्सर लगा रहता है. स्टेशन से चलनेवाली तमाम गाड़ियां इसी क्षेत्र से होकर गुजरती हैं. जिला कार्यालय, न्यायालय, स्टेशन, आदि क्षेत्रों में जाने के लिए एक मात्र यही रास्ता होता है. डीएवी स्कूल की छुट्टी के समय यहां जाम हो जाता है, जिसके कारण आमजन परेशान रहते हैं.
मॉडल थाना चौक : मॉडल थाना चौक पर बीच में बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा स्थापित रहने के कारण और वाहनों को एक-दूसरे से नहीं टकराने के कारण यहां जाम की समस्या नहीं के बराबर रहती है. यहां पर भी चारों तरफ की गाड़ियां जाती हैं, पर आसानी से गुजर जाती हैं और जाम नहीं लगता है. बावजूद इसके यहां पर ट्रैफिक के दो जवान हमेशा तैनात रहते हैं.
मुनीम चौक : संकीर्ण सड़क रहने के कारण विद्यालय की बसों के चलते यहां जाम की समस्या आम बनी हुई है. बच्चों को भी रोज परेशानी ङोलनी पड़ती है. जमीन के निबंधन कार्यालय को लेकर लोगों का आना जाना, एसडीएम कार्यालय, जिला उत्पाद कार्यालय, आरक्षी अधीक्षक कार्यालय, जिला पर्षद कार्यालय व इलाहाबाद बैंक आदि में पार्किग का न होना मुनीम चौक पर लगनेवाले जाम का मुख्य कारण है.
यमुना चौक : चौरस्ता होने के कारण यहां पर चारों तरफ से गाड़ियां आती हैं और दूसरे मार्गो की ओर जाती हैं. बसों और गाड़ियों का रूट निर्धारित नहीं होने के कारण यहां अक्सर जाम लग जाता है. ऑटो चालक चौक पर ही गाड़ी रोक कर प्राय: सवारी उतारते और चढ़ाते हैं, जिसके कारण यमुना चौक पर हमेशा जाम की स्थिति हो जाती है.
यहां तैनात ट्रैफिक के जवान मिथिलेश कुमार का कहना है कि टेंपोवाले बात नहीं सुनते और जबरदस्ती टेंपो रोक कर चौक पर ही सवारी उतारते और चढ़ाते हैं, जिसके कारण जाम लगता है. अगर टेंपो आगे ले जाकर सवारी उतारे चढ़ाये, तो यहां पर जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जायेगी.
सिंडिकेट नहर : उत्तरप्रदेश के बलिया से बक्सर का सीधा जुड़ाव रहने के कारण यहां से गाड़ियां लगातार आती-जाती रहती हैं और यही जाम का कारण है. यहां पर बालू भरे ट्रकों के आवागमन से भी प्राय: जाम लग जाता है.
गोलंबर चौक : गोलंबर चौक पर सड़कें संकीर्ण हैं और बड़े वाहनों का 24 घंटे परिचालन होते रहता है, जिसके कारण यहां जाम की समस्या बनी रहती है. जब तक सड़कें चौड़ी नहीं होंगी, तब तक जाम की समस्या से बक्सरवासियों को निजात नहीं मिल सकती.
इटाढ़ी गुमटी : जिले के कई प्रखंडों में जाने का यह मुख्य मार्ग है और इस जगह पर रेलवे का क्रॉसिंग होने के कारण अक्सर ट्रेनें आती जाती रहती हैं और गुमटी बंद रहती है. गुमटी बंद रहने के कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति होती है. गुमटी खुलने के बाद भी पहले हम, पहले हम की तर्ज पर जाने के चक्कर में अक्सर जाम गंभीर हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें