22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के विकास को लेकर तत्पर रहें शिक्षक : गुलशन

डुमरांव : सीबीएसइ बोर्ड से मान्यता प्राप्त शहर का इकलौता संत जॉन सेकेंडरी स्कूल के सभागार में रविवार को एक दिवसीय सीबीएसइ कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में विद्यालय के 25 शिक्षकों ने हिस्सा लिया. सीबीएसइ बोर्ड दिल्ली से आये प्रशिक्षक गुलशन मेमोरिया को शिक्षकों ने बुके व अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया. […]

डुमरांव : सीबीएसइ बोर्ड से मान्यता प्राप्त शहर का इकलौता संत जॉन सेकेंडरी स्कूल के सभागार में रविवार को एक दिवसीय सीबीएसइ कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में विद्यालय के 25 शिक्षकों ने हिस्सा लिया. सीबीएसइ बोर्ड दिल्ली से आये प्रशिक्षक गुलशन मेमोरिया को शिक्षकों ने बुके व अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया. शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्री मेमोरियां ने कहा कि बच्चों के चहुंमुंखी विकास को लेकर शिक्षकों को तत्परता रहना चाहिए.

इसके लिए बदलते पैटर्न के साथ अपने को अप-टू-डेट रखना होगा. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कार्य क्षमता एवं गुणवत्ता को निखारने के लिए कार्यशाला का आयोजिन बोर्ड ने किया है. सीबीएसइ द्वारा लागू सीसीइ कार्यक्रम के तहत बच्चों के शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास को लेकर शिक्षकों की भूमिका अहम है. श्री मेमोरियां ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के बीच लिंग भेद नहीं हो, इसका ख्याल रखें़ शिक्षा के मंदिर में सब एक सामन है. मौके पर स्कूल के निदेशक रमेश सिंह, प्राचार्य निशा सिंह, शिक्षक पूजा सिंह, शीला श्रीवास्तव, राकेश कुमार, दीक्षा कुमारी, एसएन मिश्र, उदय हवास सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें