22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फौजी की पहली पत्नी की हत्या का हुआ खुलासा

फौजी के घर हत्या के मामले में पटना से आयी फॉरेंसिक जांच टीम ने कई नमूने एकत्र किये हैं. जांच टीम का अनुमान है कि घटनास्थल पर एक नहीं दो हत्याएं की गयी हैं. एक की हत्या धारदार हथियार से की गयी है. जबकि दूसरे की हत्या गोलियों से की गयी है. हत्यारे को पकड़ने […]

फौजी के घर हत्या के मामले में पटना से आयी फॉरेंसिक जांच टीम ने कई नमूने एकत्र किये हैं. जांच टीम का अनुमान है कि घटनास्थल पर एक नहीं दो हत्याएं की गयी हैं. एक की हत्या धारदार हथियार से की गयी है. जबकि दूसरे की हत्या गोलियों से की गयी है. हत्यारे को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुट गयी है. पुलिस का अनुमान है कि शीघ्र ही हत्यारे को पकड़ लिया जायेगा.
डुमरांव : टेक्सटाइल कॉलोनी स्थित फौजी के घर हत्या किये जाने की आशंका को लेकर बुधवार को आसपास के लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. गुरुवार को पटना से हत्या की जांच करने पहुंची फॉरेंसिक जांच टीम के सदस्यों ने बेडरूम से कई नमूने एकत्र किये.
फर्श पर बिखरे खून व दीवारों पर मांस के टुकड़ों सहित अन्य सामग्रियों का बारीकी से निरीक्षण किया. टीम ने आशंका जतायी कि फौजी के बेडरूम में दो लोगों की हत्या की गयी है, जो जांच के बाद खुलासा होगा. वहीं, दूसरी ओर थानाध्यक्ष राघव दयाल के नेतृत्व में गठित टीम ने 12 घंटे के अंदर ही फौजी की एक पत्नी की हत्या की गुत्थी का खुलासा करते हुए हत्या के बाद उपयोग में लाये गये मैक्सिमो वाहन को रेलवे स्टेशन के समीप एक गैरेज से बरामद किया है. पुलिस ने दूसरी पत्नी की हत्या की गुत्थी सुलझाने को लेकर फौजी मुगांसी गांव निवासी हरेंद्र दूबे के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. हत्या के बाद फौजी सहित अन्य परिजन फरार हैं.
साला ने जीजा पर दर्ज करायी प्राथमिकी : फौजी हरेंद्र दूबे की पहली पत्नी नेनूआ निवासी मिंता देवी के क्षत-विक्षत शव को विगत 23 अप्रैल को नावानगर पुलिस ने केसठ-कोरानसराय राजवाहा नहर के समीप से बैजनाथपुर से बरामद किया था. पुलिस ने इसे लावारिस लाश मान कर फोटोग्राफी करायी थी. फोटो को देख नेनूआ गांव निवासी संजय तिवारी ने अपनी बहन मिंता देवी के शव के रूप में पहचान की थी. बुधवार की रात डुमरांव थाने में अपनी बहन की हत्या को लेकर उसने अपने जीजा फौजी हरेंद्र दूबे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
तेज धारदार हथियार से हुई थी हत्या : मृतक मिंता देवी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार तेज धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या किये जाने की पुष्टि चिकित्सकों ने की है. वहीं, फॉरेंसिक जांच टीम ने मौके से एकत्र किये गये नमूने के अनुसार आशंका जतायी है कि फौजी के बेडरूम में दो लोगों की हत्या हुई है, जिसमें एक धारदार हथियार,तो दूसरी हत्या गोली मार कर की गयी है.
पुलिस ने जब्त किया वाहन : फौजी अपने कारोबार को लेकर चार-चार वाहन भाड़े पर चलवाते था. बुधवार की रात खून के धब्बे लगे मैक्सिमो वाहन को डुमरांव पुलिस ने रेलवे स्टेशन के समीप एक गैरेज से बरामद कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार यह वाहन फौजी का बताया जाता है. यह गाड़ी हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिये उपयोग में लाया गया है. गैरेज कर्मियों के अनुसार इस वाहन को खुद फौजी चलाता था, जो 23 अप्रैल की सुबह गाड़ी को गैरेज में खड़ा कर लापता है.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज : प्राथमिकी दर्ज होने के बाद हत्या का आरोपित फौजी हरेंद्र दूबे की खोज में पुलिस दिन-रात छापेमारी में लग गयी है. पुलिस को अनुसंधान में अबतक मिली सफलता के बाद अनुमान है कि पुलिस का हाथ जल्द ही आरोपित के गिरबान पर पहुंच जायेगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार फौजी के बेडरूम से दोनाली बंदूक सहित कारतूस बरामद किये गये हैं.
शव की हुई पहचान
नावानगर/केसठ : स्थानीय थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर नहर में मिले महिला की शव की पहचान हो गयी है. उक्त महिला डुमरांव के टेक्सटाइल मुहल्ला निवासी मेनिका देवी पति हरेंद्र दुबे की पहली पत्नी के रूप में हुई है. सनद रहे की 23 अप्रैल की सुबह पुलिस को बैजनाथपुर गांव के नहर से एक महिला का शव बरामद हुआ था. महिला का भाई नेनुआ निवासी द्वारा आवेदन देकर गुहार लगायी गयी थी की मेरी बहन की हत्या मेरे बहनोई और उसकी दूसरी पत्नी द्वारा कर दी गयी है.
नावानगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा डुमरांव स्थित घर में छापेमारी की गयी, तो वहां घर में खून के धब्बे के साथ महिला का एक कान का झुमका बरामद हुआ है तथा दूसरा शव के साथ था. फिलहाल घरवाले घर से फरार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें