Advertisement
यज्ञ स्थल का पंडाल उड़ा
बक्सर : जिले में मंगलवार को 11 बजे से 8.4 किमी प्रति घंटे से हवा चलनी शुरू हुई. हवा की गति धीरे-धीरे बढ़ती गयी और 31 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंच गयी. तेज आंधी और तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और चारों ओर अंधेरा छा गया. भूकंप की मार ङोल रहे लोगों […]
बक्सर : जिले में मंगलवार को 11 बजे से 8.4 किमी प्रति घंटे से हवा चलनी शुरू हुई. हवा की गति धीरे-धीरे बढ़ती गयी और 31 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंच गयी. तेज आंधी और तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और चारों ओर अंधेरा छा गया. भूकंप की मार ङोल रहे लोगों में फिर से भूकंप का भय समा गया.
अहिरौली में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का समापन मंगलवार को होना था, साधु-संत पंडाल में थे. इस दौरान महायज्ञ का पूरा पंडाल तेज हवा में उड़ गया. यहां मची अफरातफरी में कई दर्जन लोग जख्मी हो गये, जिसमें डुमरांव की रहनेवाली एक बच्ची गुड़िया का पैर टूट गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.
बक्सर जिले से जुड़ी कई सड़कों पर पेड़ टूट कर गिर गये, जिससे यातायात बाधित हो गया और दोनों ओर गाड़ियां कई घंटों तक खड़ी रहीं. अहिरौली मोड़ पर बीच सड़क पर एक विशाल पेड़ गिर जाने से यातायात ठप हो गया. कटहिया पुल के पास भी एक पेड़ टूट कर रास्ते पर गिर गया. कई घरों के छप्पर और करकट उड़ गये.
रामरेखा घाट स्थित एक झोपड़ीनुमा मकान भी तेज आंधी में उड़ गया, जिसमें तीन लोगों को चोटें आयीं. चरित्रवन स्थित फुटपाथ पर विशाल मेगामार्ट के समीप लगी कई दुकानों के पॉलीथिन और करकट उड़ गये और सुबह से गयी बिजली देर शाम तक नहीं आयी. तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस से घट कर 20.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. आद्रता 24 से बढ़ कर 59 प्रतिशत पर चला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement