Advertisement
तेज हुई गरमी,आधा हुई बिजली
अनुमंडल में चौबीस घंटे में 12 से 14 घंटे ही हो रही विद्युत आपूर्ति डुमरांव : प्रखंड व नगर में बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान हैं. एक तरह सूबे की सरकार 22 से 24 घंटे बिजली देने का दावा कर रही है, वहीं, अनुमंडल क्षेत्र में लगभग 10 से 12 घंटे ही बिजली […]
अनुमंडल में चौबीस घंटे में 12 से 14 घंटे ही हो रही विद्युत आपूर्ति
डुमरांव : प्रखंड व नगर में बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान हैं. एक तरह सूबे की सरकार 22 से 24 घंटे बिजली देने का दावा कर रही है, वहीं, अनुमंडल क्षेत्र में लगभग 10 से 12 घंटे ही बिजली मिल पा रही है. कभी-कभी दिन-रात मिला कर मात्र चार से पांच घंटे ही बिजली रह रही है.
वहीं, भगवान भास्कर धीरे-धीरे अपने तेवर तख्त करते जा रहे हैं. बिजली नियमित रूप से नहीं मिलने से लोग परेशान हैं. समय पर बिजली बिल लोग भरते हुए बिजली नहीं पा रहे हैं, तो गुस्सा पनप रहा है. बिजली के जब उपभोक्ता फोन करते हैं, तो विभाग से जवाब मिलता है शॉर्ट डाउन लिया गया है या मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है.
जजर्र पोल व तार के सहारे हो रही बिजली की सप्लाई : नगर के विभिन्न मुहल्लों में बिजली के पोल व तार की हालत काफी जजर्र है, जिससे प्रतिदिन नगर में तार टूटने व पोल गिरने की सूचना विभाग में कहीं-से ना कहीं से पहुंचते ही रहता है. कई मुहल्लों में, तो उपभोक्ता अपने घरों तक बिजली बांस के सहारे ले गये हैं. नगर के मुख्य पथों का जजर्र तार व पोल को विभाग ने बदल दिया है, लेकिन बाकी जगहों पर हालत काफी खराब है.
गरमी शुरू होते ही बिजली विभाग परेशान : गरमी की शुरुआत होते ही उपभोक्ता व विभाग के कर्मी परेशान हो गये हैं. जहां उपभोक्ताओं को 10 से 12 घंटे बिजली मिल रही है. वहीं, विद्युत कर्मी रात-रात भर वाहन पर सीढ़ी लेकर लाइन ठीक करते नजर आ रहे हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
एसडीओ ने कहा कि बहुत जल्द बिजली सप्लाई में सुधार होगा. ग्रिड में काम चल रहा है. 22 घंटे बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी.
कितने घंटे मिलती है प्रखंडों को बिजली
ब्रह्मपुर 08 से 10 घंटे
सिमरी 10 से 12 घंटे
केसठ 08 से 10 घंटे
चक्की 05 से 08 घंटे
चौगाईं 10 से 12 घंटे
नावानगर 12 से 14 घंटे
डुमरांव 10 से 12 घंटे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement