22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने खोली नप की पोल

बक्सर: सोमवार की हुई कुछ घंटों की बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. नगर के कई मुहल्लों में सड़कों के जलमग्न होने से लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलें पेश आयीं. लोगों को घरों से निकल सड़क तक आने में कीचड़ से होकर गुजरना पड़ा. जगह-जगह बिखरे पड़े कूड़ों […]

बक्सर: सोमवार की हुई कुछ घंटों की बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. नगर के कई मुहल्लों में सड़कों के जलमग्न होने से लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलें पेश आयीं. लोगों को घरों से निकल सड़क तक आने में कीचड़ से होकर गुजरना पड़ा. जगह-जगह बिखरे पड़े कूड़ों के ढेर से बदबू फैलने के कारण लोग नाक पर रूमाल रखने को विवश हुए. नगर के कोइरपुरवा, स्टेशन रोड, सोहनीपट्टी, पीपी रोड, भगत सिंह चौक समेत अन्य जगहों पर कूड़ों का ढेर बारिश के कारण बजबजाता रहा. वहीं, दक्षिणी सोहनी पट्टी, शिक्षक कॉलोनी, सिविल लाइन समेत अन्य जगहों पर जलजमाव से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई. सबसे ज्यादा परेशानी इन दिनों पुलिस चौकी से स्टेशन एवं सिंडिकेट नहर से नया बस स्टैंड तक लोगों को हुई. लोगों ने बताया कि नप नगर की सफाई नियमित समय से नहीं कर पा रहा है, जिसके कारण सड़क पर बिखरे कूड़े बारिश के कारण बजबजाती रहती है. वहीं बारिश का मौसम होने के कारण मच्छरों का प्रकोप नगर में बढ़ गया है. इसके बावजूद अब तक ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नगर में नहीं कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें