पंचायत सदस्य की पिटाई का मामला
सुरसंड : प्रखंड की श्रीखंडी भिट्टा पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर-10 के पंचायत सदस्य सीता सुंदर मुखिया ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को भिट्ठा चौक पर एनएच-104 को जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में सीता सुंदर की पत्नी शिकिलिया देवी व पुत्र लालू प्रसाद मुखिया समेत अन्य शामिल थे.
टायर जला कर जाम किये जाने से करीब एक घंटा तक आवागमन अवरुद्ध रहा. भिट्ठा चौक से चोरौत, सीतामढ़ी व नेपाल की ओर गाड़ियों का आना-जाना ठप हो गया था. भिट्ठा ओपी के अवर निरीक्षक जलधर पासवान मौके पर पहुंच समझा कर जाम समाप्त कराये.
क्या है मामला
सीता सुंदर मुखिया मध्य विद्यालय श्रीखंडी भिट्ठा की शिक्षा समिति के भी अध्यक्ष हैं. पुलिस को बताया कि 15 दिन पूर्व गांव के योगेंद्र झा स्कूल का ईंट मांगने आये थे. ईंट देने से उन्होंने इनकार कर दिया था. इसी से खफा होकर योगेंद्र झा अपने सहयोगी राजकुमार से मिल कर 16 अप्रैल की रात घर जाते समय उसकी पिटाई कर दी. सीता सुंदर ने पुलिस से श्री झा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.