19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे के लिए हो रही अपनों की हत्या

डुमरांव : आज पैसे के लिए समाज में अपनों की हत्या करने में लोग जरा भी संकोच नहीं कर रहे हैं. आठ अप्रैल को बक्सर के अमला टोली मुहल्ले में सोन-चांदी के व्यवसायी अजय कुमार की हत्या ममेरे भाई गोलू ने इसलिए कर दी थी कि उसके ऊपर कर्ज का बोझ था, जिसे वह अजय […]

डुमरांव : आज पैसे के लिए समाज में अपनों की हत्या करने में लोग जरा भी संकोच नहीं कर रहे हैं. आठ अप्रैल को बक्सर के अमला टोली मुहल्ले में सोन-चांदी के व्यवसायी अजय कुमार की हत्या ममेरे भाई गोलू ने इसलिए कर दी थी कि उसके ऊपर कर्ज का बोझ था, जिसे वह अजय से पैसे लेकर चुकता करना चाहता था. जब पैसे नहीं मिले, तो उसने हत्या कर दी.
ठीक उसी घटना को डुमरांव के बनकट गांव में शुक्रवार की रात दोहराया गया. संपत्ति के लिए दामाद ने 58 वर्षीय ससुर की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के पीछे एक कागज का टुकड़ा है, जिस पर मृतक की पत्नी ने हस्ताक्षर कर दिया है. इसी कागज को ससुर दामाद से लेना चाहता था और दामाद उसे देना नहीं चाहता था. आधी रात को घर में गोली की आवाज सुन कर परिजनों की नींद खुली, तो देखा कि सोना राय खून से लथपथ हैं और दम तोड़ चुके हैं. इस मामले में मृतक की पत्नी सवरीया देवी ने खेवली गांव निवासी दामाद जयराम के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिस दामाद की आरती उतारी, उसी ने छीन ली सुहाग की लाली
छोटी बेटी आशा की शादी जयराम से वर्ष 2009 में हुई थी. आशा की मां व मृतक की पत्नी सवरीया देवी उस रात दामाद जयराम की आरती उतारते वक्त नहीं सोचा होगा कि जिस दामाद की मैं आरती उतार रही हूं. वही दामाद एक दिन मेरे मांग से सिंदूर को उतार देगा.
मृतक की दो बेटियां हैं, बड़ी की हो गयी है मौत : मृतक की दो बेटियां हैं. हिंदू रिवाज के अनुसार दोनों बेटियों की शादी कर दी है. बड़ी बेटी चिंता की शादी मुकंद डेरा गांव में हुई थी, जिससे एक बेटा व एक बेटी है. चिंता की असमय ही मौत हो गयी. वहीं, छोटी बेटी आशा की शादी खेवली गांव के जयराम से हुई.
मां-बाप की सहमति से आशा अपने पति के साथ मायके में ही रहने लगी. ससुराल की संपत्ति पर दामाद जयराम की नीयत बिगड़ गयी और इसे हड़पने को लेकर सास-ससुर पर दबाव बनाने लगा.
पेपर पर हस्ताक्षर करने को लेकर विवाद : दामाद ने अपने सास सवरीयां देवी से सादे स्टांप पेपर पर विगत दिनों हस्ताक्षर करा लिया था. इस बात की भनक जब मृतक सोना को मिली, तो वह बक्सर से छुट्टी लेकर घर पहुंचा और पेपर की मांग उठाई. इस बात को लेकर परिजनों के बीच घंटों बहस होती रही. शुक्रवार की रात करीब 12 : 30 बजे दामाद ने घर में सो रहे ससुर पर तीन गोलियां दाग दी और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. गोलियों की आवाज सुन गांव के ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
एसपी ने किया निरीक्षण : हत्याकांड को लेकर एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंच परिजनों से पूछ ताछ की और स्थानीय थाने को इस मामले में तेजी से कार्रवाई करने की हिदायत दी. थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि इस मामले में आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में अनुसंधान शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें