28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलू ने बहन की शादी का कर्ज चुकाने के लिए की थी हत्या

गाजियाबाद से गिरफ्तार हुआ आभूषण व्यवसायी का हत्यारा बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के अमला टोली के स्वर्ण व्यवसायी अजय कुमार ऊर्फ लालू की हत्या करनेवाले अभियुक्त की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है. गिरफ्तार युवक गोलू कुमार यूपी के गाजीपुर जिले के गहमर थाने के बारे निवासी स्व. नारायण जी का पुत्र है. गोलू […]

गाजियाबाद से गिरफ्तार हुआ आभूषण व्यवसायी का हत्यारा
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के अमला टोली के स्वर्ण व्यवसायी अजय कुमार ऊर्फ लालू की हत्या करनेवाले अभियुक्त की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है. गिरफ्तार युवक गोलू कुमार यूपी के गाजीपुर जिले के गहमर थाने के बारे निवासी स्व. नारायण जी का पुत्र है. गोलू मृतक का ममेरा भाई है, जिसने सात अप्रैल को पैसे के लिए अपने फुफेरा भाई की हत्या की थी और फरार हो गया था.
फिलहाल वह दिल्ली के समीप गाजियाबाद में था. पुलिस ने नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली गयी थी. दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद यहां एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि अभियुक्त के पास से हत्या में इस्तेमाल किये गये चाकू को बरामद कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि हत्या के बाद अभियुक्त गोलू बनारस चला गया था. फिर वह गाजियाबाद चला गया, जहां से उसकी गिरफ्तारी हुई है.
एसपी ने बताया कि अभियुक्त गाजियाबाद में किराये के मकान में रहकर काम करता था. पैसे की जरूरत ने अपराध करने को विवश किया. एसपी ने कहा कि युवक की गिरफ्तारी के लिए जो टीम गठित हुई थी, उसे इनाम दिया जायेगा. छापेमारी दल में इंस्पेक्टर राजबिंदु प्रसाद, एसआई परशुराम सिंह एवं राम जी यादव शामिल थे.
गोलू के चेहरे पर था अफसोस व शिकन
अपने फुफेरा भाई की हत्या करनेवाला यूपी का गोलू यूं ही नहीं अपराधी बना, बल्कि मुफलिसी ने उसे ऐसा करने को विवश किया. गोलू ने अपना अपराध स्वीकारते हुए हत्या के पीछे की पूरी कहानी पत्रकारों और पुलिस पदाधिकारियों को बतायी. तीन माह पूर्व हुए बहन राखी की शादी में तीस हजार का कर्ज था.
यह कर्ज उसकी बीमार मां ने शादी के लिए लिया था. कैंसर से पीड़ित मां इस कर्ज को चुकता नहीं कर सकी और दुनिया से चल बसी. दिहाड़ी पर काम करनेवाला गोलू की इतनी हैसियत नहीं हो सकी कि बहन की शादी में लिये गये कर्ज को वह चुकता कर सके. एक अन्य भाई से भी उसे कोई आर्थिक मदद नहीं मिली, तो बक्सर अपने फुआ के पास आ गया और पहले दस हजार की मांग कर्ज को चुकाने के लिए की. दस हजार का इंतजाम नहीं होने पर गोलू के मन में पाप आया और स्थितियों को देखते हुए चोरी करने के फिराक में लग गया. स्थिति को देख फुफेरे भाई अजय वर्मा के कमरे में पैसा चोरी के लिए चला गया.
उसने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि उसने पैसे की चोरी के लिए हत्या की बात नहीं सोची थी, लेकिन परिस्थिति ने उसे हत्या करने को विवश कर दिया. गोलू ने बताया कि मजदूरी कर वह जिंदगी की गाड़ी को आगे बढ़ा रहा था, लेकिन, बहन की शादी के लिए लिये गये कर्ज ने परेशान कर रहा था. गिरफ्तार गोलू के चेहरे पर शिकन और अफसोस की लकीरें झलक रही थीं, जिससे समाज के समक्ष सवाल खड़े हो रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें