बक्सर : पटना में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता समागम में बक्सर के सांसद को मंच पर जगह नहीं मिलने से स्थानीय लोगों ने बुधवार को बैठक की तथा सुशील कुमार मोदी का पुतला दहन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय नारायण उपाध्याय ने की. वक्ताओं ने कहा कि अश्विनी चौबे सांसद ही नहीं ब्राहण समाज के नायक भी हैं, जो 15 लाख जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं.
कार्यकर्ता सम्मेलन में उपेक्षा किये जाने से बुद्धिजीवी समाज, युवा वर्ग तथा ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. मौके पर सत्येंद्र तिवारी, दीपक उपाध्याय, कृष्ण कुमार, मोहित उपाध्याय, विवेक कुमार, अभिषेक कुमार समेत अन्य शामिल थे.