Advertisement
गोलू को पकड़ने के लिए पुलिस दिल्ली रवाना
बक्सर : मंगलवार को अमला टोली में युवक की हत्या का सुराग अब तक नहीं मिल पाया है और न ही पुलिस कोई हत्या के ठोस कारण ही ढूंढ पायी है. इस संबंध में गोलू की गिरफ्तारी को लेकर बक्सर पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गयी है, ताकि हत्यारे ममेरे भाई गोलू को […]
बक्सर : मंगलवार को अमला टोली में युवक की हत्या का सुराग अब तक नहीं मिल पाया है और न ही पुलिस कोई हत्या के ठोस कारण ही ढूंढ पायी है.
इस संबंध में गोलू की गिरफ्तारी को लेकर बक्सर पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गयी है, ताकि हत्यारे ममेरे भाई गोलू को पकड़ कर हत्या का राज जाना जा सके. बताया जाता है कि अमला टोली मुहल्ले में आज भी इस बात को लेकर चर्चा है कि आखिर हत्या क्यों हुई.परिवार के साथ-साथ मुहल्ले के लोग भी यह रहस्य जानने के लिए परेशान हैं.
मिली जानकारी के अनुसार हत्या के समय जिस कमरे में अजय कुमार उर्फ लल्लू वर्मा सोये हुए था, उस कमरे का दरवाजा अंदर से खुला था, जिसके कारण हत्यारा आराम से कमरे में छूरा लेकर घुस गया और फिर अपने इरादे में सफल हो गया. पुलिस हत्या के पारिवारिक कारण भी तलाश रही है.
पुलिस ने उसके पिता के साथ-साथ अजय की विधवा पत्नी से भी जानकारी जुटायी है और तह तक मामले को जानने की कोशिश की है. यह भी चर्चा है कि अजय मुंबई में अपनी बड़ी बेटी का कान का इलाज करने के लिए पैसे जुटाने में लगा था और हाल ही में कुछ पैसे तगादा करके लाया भी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement