बक्सर : नगर थाना में केनरा बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक और बैंक कर्मी गोपाल उपाध्याय पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा अमला टोली बक्सर के एक उपभोक्ता सुभाष चंद्र पिता सुरेश चंद्र ने दर्ज कराया है. पुलिस उन दोनों बैंक कर्मियों के खिलाफ जांच कार्रवाई में लग गयी है.
ज्ञात हो कि सुभाष चंद्र ने केनरा बैंक की शाखा में पिछले दिनों खाता खोलने के लिए अपना स्टेट बैंक के एकाउंट का 1 लाख 1 हजार रुपये का एक चेक जमा किया था.जिसका नंबर 698464 है. बैंक कर्मी ने चेक लेने के बाद बताया कि कृपया कुछ देर बाद आये खाता खोल दिया जायेगा. देरी जान कर सुभाष चंद्र घर आ गये और फिर उन्हें केनरा बैंक की शाखा से फोन गया कि चेक आपका खो गया है कृपया स्टेट बैंक में पेमेंट रूकवा दें.
चेक खोने की बात सुन कर सुरेश चंद्र दौड़े-दौड़े केनरा बैंक में आये और शाखा प्रबंधक से बात की. मैनेजर ने उन्हें आश्वास्त किया कि घबराने की बात नहीं है कहीं शिकायत न करें आपका पैसा आपके खाते में चला जायेगा. दो-तीन दिन के बाद फिर सुभाष चंद्र केनरा बैंक में गये मगर तब तक उनका न खोला गया था और न ही उनकी चेक की राशि जमा हुई थी उलटे शाखा प्रबंधक ने उन्हें फटकार लगा दी. परेशान होकर नगर थाना में सुभाष चंद्र ने मामला दर्ज कराया.