Advertisement
जमीन के लिए जिगना में महिला की हत्या, बेटे को किया जख्मी
सिकरौल थाना क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भूमि विवाद में हत्या, हत्यारोपित फरार मृतक के परिवारवालों ने गिरफ्तारी को ले जताया विरोध, पुलिस के आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम के लिए उठा शव नावानगर : सिकरौल थाना क्षेत्र में भूमि को लेकर दो दिनों में दो लोगों की हत्या हो चुकी. शनिवार को जिगना गांव में […]
सिकरौल थाना क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भूमि विवाद में हत्या, हत्यारोपित फरार
मृतक के परिवारवालों ने गिरफ्तारी को ले जताया विरोध, पुलिस के आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम के लिए उठा शव
नावानगर : सिकरौल थाना क्षेत्र में भूमि को लेकर दो दिनों में दो लोगों की हत्या हो चुकी. शनिवार को जिगना गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी.
वहीं, मृतका का बेटा बुरी तरह से घायल हो गया है.इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, लेकिन अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मिली जानकारी के अनुसार सभा राम व छठु राम के बीच वर्षो से सरकारी जमीन पर दखल करने को लेकर विवाद चल रहा था. उसी जमीन पर शनिवार की सुबह 10 बजे सभा राम अपने लड़कों को लेकर जमीन की बांस से घेराबंदी कर रहा था. इसी बीच मृतका तारा मुनि देवी व उनका पुत्र अक्षय कुमार राम वहां पहुंच कर मना करने लगे. इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई. देखते-ही-देखते मारपीट होने लगी.
इसी बीच बंदूक के बट से मृतका के सिर पर चोट लग गयी, जिससे महिला तारा मुनि देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी और बेटा अक्षय राम घायल हो गया. पुत्र अक्षय राम के बयान पर रतन राम, उपेंद्र राम समेत 14 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
थाना प्रभारी नरेंद्र सिन्हा ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंच गये, लेकिन घरवाले शव को उठने नहीं दे रहे थे. घरवालों की मांग थी कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाये. पुलिस ने आरोपित को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद शव तीन बजे शाम को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेजा गया. आरोपितों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी जारी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement