22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक की परीक्षा खत्म छात्रों ने ली राहत की सांस

बक्सर/डुमरांव : जिले के 23 केंद्रों पर चल रही मैट्रिक की परीक्षा सोमवार को समाप्त हो गयी. वहीं, अतिरिक्त विषय में गणित और अर्थशास्त्र रखनेवाले छात्रों की परीक्षा होनी बाकी है. अंतिम दिन दोनों पालियों में संस्कृत की परीक्षा हुई. परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी तैनात थे. सोमवार के […]

बक्सर/डुमरांव : जिले के 23 केंद्रों पर चल रही मैट्रिक की परीक्षा सोमवार को समाप्त हो गयी. वहीं, अतिरिक्त विषय में गणित और अर्थशास्त्र रखनेवाले छात्रों की परीक्षा होनी बाकी है. अंतिम दिन दोनों पालियों में संस्कृत की परीक्षा हुई. परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी तैनात थे.
सोमवार के दिन परीक्षा देने के बाद सभी परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली एवं घर जाने के लिए बेचैन दिखे. छह दिनों से अनुमंडल मुख्यालय में शरण लेनेवाले परीक्षार्थी देर शाम घर की ओर कूच कर गये. यहां करीब मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए 14 हजार परीक्षार्थी जुटे थे, जो परीक्षा खत्म होते ही नगर के बस स्टैंड, जीप स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर जुट गये.
एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं : मैट्रिक परीक्षा के दौरान एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ. सभी ने शांतिपूर्ण परीक्षाएं दी. सभी केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर उड़नदस्ता गश्ती करता रहा. जबकि छह दिनों के परीक्षा के दौरान पुलिस प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर मंडरा रहे करीब 20 अभिभावकों को हिरात में लेकर जुर्माना वसूल किया.
नगर के डीके कॉलेज, सुमित्र महिला कॉलेज, इंटर कॉलेज, राज हाइस्कूल, महारानी उषा रानी हाइस्कूल, महाबीर चबूतरा स्कूल, अभ्यासार्थ स्कूल, खिरौली मध्य विद्यालय, संत जोसफ हाइस्कूल, भोजपुर हाइस्कूल के केंद्रों पर अंतिम दिन अभिभावकों की काफी भीड़ लगी रही.
ऐच्छिक विषय की परीक्षा आज : उच्च गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, संस्कृत, मैथिली, फारसी एवं अरवी के परीक्षार्थियों की ऐच्छिक विषय की परीक्षा मंगलवार को दो पालियों में आयोजित होगी. जिन लोगों ने ऐच्छिक विषय नहीं रखा है उनकी परीक्षा सोमवार को खत्म हो गयी और वे अपने-अपने घरों की ओर चले गये.
सहमे रहे परीक्षार्थी : परीक्षा के अंतिम दिन होने के कारण सभी केंद्रों पर परीक्षार्थी कदाचार करने से बचते रहे. परीक्षा भवन के अंदर छात्र काफी सहमे हुए थे. वहीं, परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों के अभिभावक ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे कि आज की परीक्षा ठीक-ठाक हो जाये. अंतिम दिन अभिभावकों ने अपने बच्चों को खास एहतियात भी दे रखा था कि परीक्षा का अंतिम दिन काफी बच कर रहना है.
सड़कों पर लगा जाम : परीक्षार्थियों के भीड़ के कारण शहर में जाम की स्थिति बनी रही. ऐसी स्थिति में आम लोगों को भी आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वहीं, बस व ट्रेनों में भी परीक्षार्थियों का कब्जा रहा. भीड़ के बावजूद सभी अपने घरों को जाने के लिए बेचैन दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें