28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक पार करना यात्रियों की मजबूरी

बक्सर : बिहार के खगड़िया जिले के धमारा घाट स्टेशन पर सोमवार को रेल हादसे में 28 लोगों के मारे जाने के बाद भी बक्सर रेलवे प्रशासन इससे सबक नहीं ले रहा है. रोजाना जान जोखिम में डाल कर यात्री रेलवे ट्रैक पार करते देखे जा सकते हैं, लेकिन वहीं इसे रोकने के लिए न […]

बक्सर : बिहार के खगड़िया जिले के धमारा घाट स्टेशन पर सोमवार को रेल हादसे में 28 लोगों के मारे जाने के बाद भी बक्सर रेलवे प्रशासन इससे सबक नहीं ले रहा है.

रोजाना जान जोखिम में डाल कर यात्री रेलवे ट्रैक पार करते देखे जा सकते हैं, लेकिन वहीं इसे रोकने के लिए तो कोई योजना है ही व्याप्त साधन. स्टेशन पर कुल तीन प्लेटफॉर्म है.

प्लेटफॉर्म की लंबाई अच्छीखासी है, लेकिन लंबाई के अनुरूप ओवरब्रिज मात्र एक ही है, जिससे रोजाना आधा से अधिक यात्री ट्रैक पार कर प्लेटफॉर्म पर आतेजाते हैं. ओवरब्रिज प्लेटफॉर्म के मध्य में होकर एक छोर पर स्थित है. ऐसे में पश्चिमी छोर से ओवरब्रिज की दूरी काफी लंबी होने के कारण यात्री मजबूरन ट्रैक पार कर प्लेटफॉर्म पर आतेजाते हैं. ऐसे में कभी भी कोई हादसा होने की आशंका बनी रहती है.

यात्रियों ने बताया कि ट्रेनों में जेनरल डिब्बा पीछे होने के कारण जेनरल बोगी के यात्री प्लेटफॉर्म संख्या एक के पश्चिमी छोर पर रहते हैं. ऐसे में दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए यात्रियों को ओवरब्रिज के अभाव में ट्रैक पार करना पड़ता है.

नहीं हुआ स्थायी निदान

ट्रैक पार करने का प्रचलन आम बात बन चुका है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित जीआरपी थाने के समीप रोजाना यात्री ट्रैक पार करते देखे जा सकते हैं. हालांकि कई बार इसे रोकने के लिए जीआरपी के तरफ से कार्रवाई की गयी है, लेकिन अब तक रेलवे द्वारा समस्या का स्थायी निदान नहीं निकल पाया है.

स्टेशन पर ओवरब्रिज की आवश्यकता को देखते हुए रेलवे के महाप्रबंधक ने 15 मार्च 2013 को शिलान्यास किया था, लेकिन ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है. वहीं जून में पूर्व डीआरएम एलएम झा ने प्रेसवार्ता के दौरान ओवरब्रिज का निर्माण मार्च 2014 तक होने की बात कही थी.

उसके अनुसार अब महज छह माह का समय शेष है, जिसमें ओवरब्रिज तैयार करना है, लेकिन ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर अब तक कोई सुगबुगाहट नहीं हो रही है. ऐसे में हजारों यात्री जान जोखिम में डाल कर ट्रैक पार करके आवागमन करने को मजबूर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें