Advertisement
तीसरे दिन भी गोलंबर पर कड़ी रही सुरक्षा व्यवस्था
बक्सर : बुधवार की रात शहर के गोलंबर पर हुए हादसे में पांच लोगों की मौत के बाद आक्रोशित द्वारा किये गये तोड़फोड़ को देखते हुए तीसरे दिन भी गोलंबर के आसपास पुलिस की कड़ी चौकसी रही. वहीं, धीरे-धीरे क्षेत्र में जनजीवन भी सामान्य होते नजर आया. डुमरांव डीएसपी आरके गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस […]
बक्सर : बुधवार की रात शहर के गोलंबर पर हुए हादसे में पांच लोगों की मौत के बाद आक्रोशित द्वारा किये गये तोड़फोड़ को देखते हुए तीसरे दिन भी गोलंबर के आसपास पुलिस की कड़ी चौकसी रही. वहीं, धीरे-धीरे क्षेत्र में जनजीवन भी सामान्य होते नजर आया. डुमरांव डीएसपी आरके गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने सारिमपुर में अपनी चौकसी बढ़ा दी है.
बताया जाता है कि घटना के दिन उग्र हुए लोगों में सर्वाधिक लोग सारिमपुर से ही आये थे. क्योंकि घटनास्थल के निकट यही सबसे नजदीक का क्षेत्र था. गोलंबर और आसपास के इलाके में सामान्य होता जनजीवन अब दिखने लगा है. कल तक हादसे के कारण स्कूल जानेवाले छोटे-छोटे बच्चे नहीं जा रहे थे और उनके अभिभावक बच्चों को घरों में ही रहने के लिए विवश कर रहे थे, लेकिन तीसरे दिन अब उस क्षेत्र के लोगों ने अपने-अपने बच्चों को स्कूल भेजना शुरू कर दिया है और स्कूलों में पढ़ाई भी सुचारु ढंग से होने लगी है.
दो दिनों से तनावपूर्ण माहौल के कारण आसपास के रहनेवाले लोग परेशानियों में जी रहे थे. रोजमर्रा का काम करनेवाले लोगों के लिए रोटी की समस्या हो रही थी जो अब सामान्य स्थिति आने पर ठीक हो गयी है. इस बीच गोलंबर के आसपास के व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन के पास गुहार लगायी है, ताकि वे व्यवसाय में परेशानी महसूस न करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement