22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेक पोस्ट पर आगजनी कर उग्र भीड़ में लूटे सवा लाख रुपये

बक्सर : गोलंबर के पास वीर कुंवर सिंह सेतु से थोड़ी दूर आगे बने परिवहन विभाग के चेक पोस्ट को उग्र भीड़ ने जला कर पूरी तरह बरबाद कर दिया. वहां गोदरेज में रखे एक लाख 15 हजार रुपये नकद अलमारी तोड़ कर लूट लिये और गोदरेज को सड़क पर फेंक दिया. यह पैसा ढाई […]

बक्सर : गोलंबर के पास वीर कुंवर सिंह सेतु से थोड़ी दूर आगे बने परिवहन विभाग के चेक पोस्ट को उग्र भीड़ ने जला कर पूरी तरह बरबाद कर दिया. वहां गोदरेज में रखे एक लाख 15 हजार रुपये नकद अलमारी तोड़ कर लूट लिये और गोदरेज को सड़क पर फेंक दिया. यह पैसा ढाई दिन की हुई वसूली का था, जो हर तीसरे दिन बैंक में जमा होने के लिए जाता था.
गोदरेज में रखे पुराने रसीद व कागजात भी आग के हवाले कर दिया. चेक पोस्ट पर रहनेवाले 10 गार्डो के सामान और होल्डिंग तथा अन्य खाद्य सामग्री भी जल कर राख हो गयी. एक छोटा गोदरेज भी तोड़ कर उसमें उपद्रवियों ने आग लगा दी. दो छोटा जेनेरेटर और एक बड़ा साउंडलेस जेनेरेटर को भी जला दिया. चेक पोस्ट पर लगायी गयी बत्तियों के खंभे उजाड़ कर फेंक दिया और साथ ही दो सुरक्षा गार्डो की मोटरसाइकिल और एक अन्य मोटरसाइकिल जिसे जब्त किया गया था, लोगों ने आग के हवाले कर दिया.
जिस समय भीड़ आगजनी के लिए पहुंची उस समय वहां कर्मचारी शोभनधारी सिंह ड्यूटी बजा रहे थे और सभी 10 गार्ड भी वहीं मौजूद थे. भीड़ को नजदीक पाकर खतरा भांपते हुए सभी वहां से निकल भागे, जिसके बाद उग्र भीड़ ने पूरी तरह लावारिस चेक पोस्ट को अपना निशाना बना दिया. वहां काम करनेवाला एक अन्य कर्मचारी अरुण कुमार उस समय ड्यूटी पर नहीं था. क्योंकि उसकी पाली नहीं थी. चेक पोस्ट पर रखा गया रजिस्टर, टेबल, कुरसी व अन्य सामान भी देखते-देखते राख में ढेर हो गया. अगर कर्मचारी भागे नहीं होते तो इनकी जान को भी खतरा था. सुबह तक चेक पोस्ट के अंदर रखी छोटी अलमारी से आग की धुआ निकल रहा था और पूरी तरह अंदर से जल गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें