19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर के अधिवक्ता करेंगे हड़ताल

बक्सर, कोर्ट : व्यवहार न्यायालय को आगामी 15 मार्च से डुमरांव में स्थानांतरण के विरोध में बक्सर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता गुरुवार से न्यायिक कार्यो से अलग रहेंगे. गौरतलब हो कि न्यायालय के स्थानांतरण को लेकर डुमरांव अनुमंडलीय न्यायालय के अधिवक्ता विगत कई दिनों से हड़ताल पर थे. वहीं, बक्सर के अधिवक्ताओं द्वारा इसका शुरू […]

बक्सर, कोर्ट : व्यवहार न्यायालय को आगामी 15 मार्च से डुमरांव में स्थानांतरण के विरोध में बक्सर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता गुरुवार से न्यायिक कार्यो से अलग रहेंगे. गौरतलब हो कि न्यायालय के स्थानांतरण को लेकर डुमरांव अनुमंडलीय न्यायालय के अधिवक्ता विगत कई दिनों से हड़ताल पर थे.
वहीं, बक्सर के अधिवक्ताओं द्वारा इसका शुरू से ही विरोध किया जा रहा है. इस मुद्दे पर बुधवार को अधिवक्ताओं की एक बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम मिश्र एवं महासचिव सुरेश कुमार सिंह के द्वारा की गयी. बैठक में वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि कोर्ट का स्थानांतरण सही नहीं है. क्योंकि हरियाणा फार्म में जहां स्थानांतरित किया जा रहा है, उस जगह की दूरी बस स्टैंड से आठ किलोमीटर के लगभग है. साथ ही यातायात की कोई सुविधा भी नहीं है.
न्यायालय का अपना भवन अब तक निर्मित नहीं किया गया है, ऐसे में अधिवक्ताओं के लिए वहां पर न्यायिक कार्य को करने में परेशानी होगी. वक्ताओं ने आक्रोशित शब्दों में कहा कि जब तक न्यायालय का अपना भवन एवं आवश्यक कार्यो को संपादित नहीं कर लिया जाता, तब तक न्यायालय का स्थानांतरण न्याय संगत नहीं है.उन्होंने कहा कि आगामी 12 मार्च से अधिवक्ता अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्यो से अलग रहेंगे. वहीं, कुछ अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालय के स्थानांतरण को सही बताया जा रहा है. बैठक में अधिवक्ता बबन ओझा, सच्चिदानंद राय, हरे कृष्ण राय, दिग्विजय कुमार सिंह, अवध बिहारी लाल, संजय कुमार मिश्र, नवीन श्रीवास्तव आदि ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें