घटना के वक्त ट्रेन में नहीं था एक भी जवान तैनात, खौफ में बीता आधा घंटा
बक्सर : बक्सर-दिलदार नगर रेलखंड के चौसा स्टेशन के समीप मंगलवार की शाम ट्रेन में हथियारबंद लुटेरों ने तीन व्यवसायियों से लूटपाट कर लगभग चार लाख रुपये की लूट कर ली. इसकी सूचना मिलते ही रेल सुरक्षा महकमे में हड़कंप मच गया. घटना के बाद पीड़ितों ने देर रात बक्सर जीआरपी थाने में अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
जीआरपी थानाध्यक्ष राम प्रबोध यादव ने बताया कि बंगाली टोला निवासी दिनेश वर्मा, मोहन वर्मा,राजेंद्र वर्मा स्वर्ण व्यवसायी मंगलवार को 3256 डाउन चंडीगढ़-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर बोगी में सवार होकर घर आ रहे थे. तभी लुटेरों ने हथियार के बल पर तीनों से लूटपाट की. लुटेरों ने चार लाख रुपये के आभूषण की लूट कर फरार हो गये. रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ऐसे दिया घटना को अंजाम : जानकारी के अनुसार समय-शाम छह बज कर 16 मिनट-13256 डाउन चंडीगढ़-पटना एक्सप्रेस ट्रेन शाम छह बज कर 16 मिनट पर चौसा स्टेशन पहुंची. उस समय ट्रेन की स्लीपर बोगी में माहौल शांति भरा था. सभी यात्री अपने-अपने सीट पर सफर का मजा ले रहे थे. उस वक्त ट्रेन के अंदर का माहौल शांत था. समय-शाम छह बज कर 19 मिनट पर ट्रेन चौसा स्टेशन से पवनी हॉल्ट पहुंची है. पवनी हॉल्ट जब ट्रेन पहुंची, तो ट्रेन में कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटित हुई.
6 :19 से 6:24 के बीच हुई घटना : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन जब पवनी हॉल्ट से बक्सर की ओर आगे बढ़ती है, तब लुटेरे लूट की योजना को अंतिम रूप देने के लिए 664/14 खंभा के समीप ट्रेन को चेन पुलिंग कर तीन लुटेरों ने बंदूक का भय दिखा कर ट्रेन के यात्रियों में दहशत फैला दिया और आभूषण व्यवसायी दिनेश वर्मा, मोहन वर्मा और राजेंद्र वर्मा को सिर पर बंदूक तान कर पास रखा सोना, चांदी व नकदी की लूट कर लुटेरे फरार हो गये. लगभग कुल चार लाख रुपये के आभूषण की लूट की गयी.
छह बज कर 28 मिनट पर ट्रेन पहुंची बक्सर: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 13256 डाउन चंडीगढ़-पटना एक्सप्रेस ट्रेन बक्सर छह बज कर 28 मिनट पर बक्सर स्टेशन पहुंची.
ट्रेन में नहीं थी पुलिस की तैनाती : आरपीएफ इंस्पेक्टर विनय महाराज ने बताया कि सभी ट्रेनों में जीआरपी व आरपीएफ जवान की तैनाती होती है, लेकिन चंडीगढ़-पटना एक्सप्रेस साप्ताहिक गाड़ी होने के कारण घटना के दिन ट्रेन में एक भी जवान तैनात नहीं थे. हालांकि इंस्पेक्टर ने इस बात की संभावना जतायी है.
क्या कहते हैं रेल एसपी
ट्रेन में जवानों की तैनाती नहीं थी. इसकी जानकारी मुङो नहीं है. साप्ताहिक ट्रेन होने के कारण ट्रेन में आरपीएफ जवानों की तैनाती रहती है. घटना के वक्त पुलिस की तैनाती नहीं थी. इसका कारण पता लगाया जायेगा और शीघ्र ही लुटेरों को गिरफ्तार किया जायेगा.
पीएन मिश्र, रेल एसपी