28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बीडीओ व ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता का वेतन रुका

बक्सर : समाहरणालय के सभाकक्ष में सोमवार को हुई जिला समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने सभी बिंदुओं पर समीक्षा की और इटाढ़ी एवं डुमरांव प्रखंड मुख्यालय में आवास नहीं रखने के कारण इटाढ़ी व डुमरांव बीडीओ का वेतन बंद करने का आदेश दिया. साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के बैठक […]

बक्सर : समाहरणालय के सभाकक्ष में सोमवार को हुई जिला समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने सभी बिंदुओं पर समीक्षा की और इटाढ़ी एवं डुमरांव प्रखंड मुख्यालय में आवास नहीं रखने के कारण इटाढ़ी व डुमरांव बीडीओ का वेतन बंद करने का आदेश दिया.
साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के बैठक में उपस्थित नहीं रहने के कारण उनका वेतन भी बंद करने का आदेश दिया. सोन नहर के कार्यपालक अभियंता के खिलाफ भी अवैध रूप से कब्जा किये जा रहे जमीन के कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया. साथ ही बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता को बाढ़ से रोकथाम व बचाव के लिए अपेक्षित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
साथ ही भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के लगातार अवकाश रहने पर रोष व्यक्त किया. वहीं, सहायक अभियंता को वित्तीय शक्ति प्रदान करने के लिए सरकार को पत्र लिखने का आदेश दिया, ताकि वित्तीय वर्ष में काम में कोई बाधा न पहुंचे. वहीं, डीएम रमण कुमार ने होली पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो जाने को लेकर तैनात सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों को साधुवाद दिया और कहा कि बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक सत्येंद्र नारायण सिंह ने इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.
साथ ही 17, 18 व 19 मार्च को जिला स्थापना दिवस की रजत जयंती समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए सभी पदाधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया. स्थापना दिवस पर 17 मार्च को एक साइकिल रैली सुबह में निकाली जायेगी, जो शहर में भ्रमण करेगी. साथ ही समाहरणालय के कक्ष में सुबह 10 बजे से पेंटिंग प्रतियोगिता और नगर भवन में 12 बजे दिन में बेबी शो व म्यूजिकल शो का आयोजन होगा. इस मौके पर स्मारिका का विमोचन व शहनाई वादन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा. 19 को किला मैदान से मैराथन दौड़ और प्रखंडों की झांकी के साथ कुश्ती प्रतियोगिता भी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें