केसठ/चौगाई : प्रखंड के केसठ कांग्रेस कार्यालय में प्रखंडस्तरीय बूथ कमेटी का सम्मेलन हुआ. केसठ और चौगाई प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र दुबे ने की व संचालन मो नुमान अली ने किया. सम्मेलन में प्रखंड से बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाने पर चर्चा की गयी.
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता गांव–गांव जाकर केंद्र सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं के बारे में आम लोगों को जानकारी दें.
सम्मेलन में श्री निवास तिवारी, डॉ जयनाथ उपाध्याय, राजेंद्र पाल, जगदीश दुबे, धर्मराज मुसहर, बृजनंदन साह, चंद्रावती देवी, भगवती देवी, शंभु तिवारी, मुरली मनोहर दुबे, राम सागर महतो, विजय सेठ सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.