22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन वर्षो तक जमे शिक्षकों का होगा तबादला

ब्रह्मपुर : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में पिछले तीन वर्षो से अधिक समय से जमे नियोजित प्रखंड शिक्षकों का समायोजन की दृष्टिकोण से स्थानांतरण किया जायेगा. यह निर्णय प्रखंड शिक्षक नियोजन सेवा शर्त समिति की बैठक में लिया गया. समिति का कहना है कि प्रखंड क्षेत्र के बच्चों के शैक्षणिक विकास एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने […]

ब्रह्मपुर : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में पिछले तीन वर्षो से अधिक समय से जमे नियोजित प्रखंड शिक्षकों का समायोजन की दृष्टिकोण से स्थानांतरण किया जायेगा. यह निर्णय प्रखंड शिक्षक नियोजन सेवा शर्त समिति की बैठक में लिया गया. समिति का कहना है कि प्रखंड क्षेत्र के बच्चों के शैक्षणिक विकास एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से प्रखंड शिक्षकों का स्थानांतरण करना आवश्यक है.

समिति ने बैठक के बाद निर्णय लिया है कि जो प्रखंड शिक्षक एक ही विद्यालय में तीन वर्षो से अधिक समय तक सेवा दे चुके हैं. वैसे शिक्षकों से उनके निकट के दूसरे पंचायत के विद्यालयों में तीन विद्यालयों की सूची 12 अगस्त तक प्रखंड संसाधन केंद्र के संसाधन सेवी के पास जमा करने का निर्देश दिया गया है.

प्रखंड उपप्रमुख अयोध्या सिंह यादव ने बताया कि विद्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दर्जनों विद्यालयों में बच्चों एवं शिक्षकों के अनुपात में काफी अंतर है. इससे उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोदई टोला, मास्टर टोला पोखरहां विद्यालय, मध्य विद्यालय कुरथिया, कन्या मध्य विद्यालय बगेन, मध्य विद्यालय गायघाट, मध्य विद्यालय रहथुआ में वर्गानुसार शिक्षा व्यवस्था नहीं हो पा रही थी.

कहीं शिक्षक की संख्या अधिक है, तो कहीं बच्चों की संख्या अधिक है. ऐसे में शिक्षा के स्तर में उत्थान नहीं हो रहा है और व्यवस्था भी काफी गड़बड़ दिख रही है. शिक्षकों के समायोजन करने के दृष्टिकोण एवं विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से ऐसा कदम उठाया गया है. हालांकि, विकलांग एवं महिलाओं को नजदीक के विद्यालय में जाने की प्राथमिकी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें