28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के बाद रामपुर में दहशत

राजपुर (बक्सर) : हत्या के बाद राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. हमलावर गांव से फरार हैं. दलित टोले में मौत के बाद मातम की स्थिति है. मृतक राजू राम के परिजनों का रोते–रोते बुरा हाल है. हत्या की घटना के बाद गांव में सशस्त्र बल की तैनाती […]

राजपुर (बक्सर) : हत्या के बाद राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. हमलावर गांव से फरार हैं. दलित टोले में मौत के बाद मातम की स्थिति है. मृतक राजू राम के परिजनों का रोतेरोते बुरा हाल है. हत्या की घटना के बाद गांव में सशस्त्र बल की तैनाती कर दी गयी है. शव के पोस्टमार्टम से लेकर दाह संस्कार की प्रक्रिया तक में पुलिस काफी चौकस रही.

उल्लेखनीय है कि शनिवार की शाम सात बजे पोखरे के खुदाई के सवाल पर हिंसक झड़प होने लगी. इसी दौरान हमलावरों ने राजू राम की गोली मार कर हत्या कर दी और विक्रमा राम, शशि राम को जख्मी कर दिया. हिंसक संघर्ष के दौरान पथराव में राजपुर थाने के एएसआइ नंद जी राम सहित तीन पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गये.

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही तेजबहादुर राय के निजी जमीन पर जेसीबी से पोखरे की खुदाई की जा रही थी. गांव के ही राजू राम लाला राम,भीमल राम,गजाधर राम,प्रेम राम विजय राम आदि ने अपने घरों को बचाते हुए पोखरा खोदने को कहा जिस पर तेज बहादुर राय दलितों के बीच शुरू हुई तूतू,मैंमैं हिंसक संघर्ष का रूप ले लिया. हिंसक संघर्ष के दौरान एक पक्ष के लोगों ने बस के शीशे तोड़ दिये.

मौत के बाद राजू राम के घर मातम का माहौल है. राजू की पत्नी सोना देवी का रोतेरोते बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि राजू के बदौलत बूढ़े मांबाप और बच्चों की परवरिश हो रही थी. अब उन्हें कौन देखेगा. घटना के बाद गांव में दहशत और भय का माहौल है.

जिला प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को तीन लाख 75 हजार प्रखंड की ओर से बतौर मुआवजा 20 हजार की राशि दी गयी. इस बीच डीएसपी डॉ मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि हत्या गोलीबारी को लेकर कुल 10 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें