21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वामित्र महोत्सव में चले पत्थर बीच में ही रुका पवन का प्रोग्राम

हंगामा : प्रशासन की चौकसी व सुरक्षा से टला बड़ा हादसा, होली गीत को लेकर बढ़ा विवाद विश्वामित्र महोत्सव के दूसरे दिन भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता व गायब पवन सिंह का प्रोग्राम रखा गया था. पवन सिंह को सुनने के लिए लाखों की भीड़ किला मैदान में उमड़ी थी. पवन सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत […]

हंगामा : प्रशासन की चौकसी व सुरक्षा से टला बड़ा हादसा, होली गीत को लेकर बढ़ा विवाद
विश्वामित्र महोत्सव के दूसरे दिन भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता व गायब पवन सिंह का प्रोग्राम रखा गया था. पवन सिंह को सुनने के लिए लाखों की भीड़ किला मैदान में उमड़ी थी. पवन सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत देवी परचरा से की, लेकिन दर्शक कुछ और सुनना चाहते थे. पवन सिंह ने गाना शुरू भी कर दिया, तभी पिछे से दर्शकों ने कुरसियां फेंकनी शुरू कर दी.
बक्सर : विश्वामित्र महोत्सव के दूसरे दिन देर शाम भोजपुरी फिल्मों के स्टार व गायक पवन सिंह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम को देखने के लिए लगभग एक लाख की भीड़ जुटी थी. पवन सिंह के तान पर बक्सरवासी पूरी तरह डूब चुके थे. बीच-बीच में कार्यक्रम के दौरान पवन की एक झलक पाने के लिए हंगामा होते रहा. कुछ देर कार्यक्रम चलने के बाद ऐसी स्थिति आयी की जिला प्रशासन को पवन सिंह के कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा.
यहीं नहीं कार्यक्रम आनन-फानन में निर्धारित समय से पहले ही समाप्त भी करना पड़ा. फिर क्या था कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ बेकाबू हो गयी और रोड़ेबाजी के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल पर बैठने के लिए लगायी गयी कुरसियों को दर्शक फेंकने लगे. रोड़ेबाजी व हंगामे के कारण भगदड़ की स्थिति मच गयी, लेकिन प्रशासन ने इस कार्यक्रम के लिए सावधानी के तौर पर किला मैदान के चारों तरफ सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की थी और जिले के तमाम एसडीओ, बीडीओ व सीओ को पुलिस बल के साथ तैनात भी किया था.
प्रशासन की सूझ-बूझ से कोई बड़ी घटना को असामाजिक तत्वों ने अंजाम नहीं दे पाया. बता दें कि देर शाम विश्वामित्र महोत्सव में कार्यक्रम देने के लिए पहुंचे गायक पवन सिंह ने देवी मां के गीत से अपने कार्यक्रम की शुरुआत की. जिस पर लोग झूमने लगे. पवन ने लोगों के डिमांड को देखते हुए अपना दूसरा गीत तू बेजोड़ बारी हो गाकर बक्सरवासियों को झुमा दिया. इसके बाद फिर होली पर उन्होंने गीत गाया.
गीत के बोल थे गलवा में लगायी ला गुलाल, चोलियां में.. इस गीत के बाद दर्शक तो झूम रहे थे, लेकिन उसी भीड़ में से कुछ युवकों ने पथराव करना शुरू कर दिया और कुरसियों को फेंकने लगे. यह गाना चल ही रहा था कि प्रशासन की तरफ से गाना रुकवा दिया गया. गाना रूकते के साथ ही हंगामा और बढ़ गया. बक्सरवासी पवन सिंह को सुनने आये थे और उनकी प्यास नहीं बूझ सकी.
टीवी एंकर तन्वी ने बांधा समा : विश्वामित्र महोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम का संचालन ई टीवी की एंकर तन्वी व रवि रंजन कर रहे थे. रविरंजन भी बीच-बीच में गजल और शेरो शायरी से सबका मनोरंजन किया. कार्यक्रम के बाद में अतिथि कलाकारों को सम्मानित भी किया गया. जिलाधिकारी रमण कुमार व नोडल अधिकारी कुमारी अनुपमा सिंह, वरीय अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा, एडीएम अजय कुमार, डीडीसी मोबिन अली अंसारी और जिला परिषद सदस्य डॉ मनोज यादव, साबित रोहतासवी आदि ने कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें