Advertisement
स्वतंत्रता सेनानी की विधवा को नहीं मिली जमीन
बक्सर : स्वतंत्रता सेनानी गोपीचंद्र जायसवाल की बेवा बासमती देवी को आज तक जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया है. इस बेवा के लिए छह डिसमिल जमीन देने की घोषणा और पेंशन देने की घोषणा जिला प्रशासन ने की थी. साथ ही बिहार सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्याम रजक ने भी उसके घर […]
बक्सर : स्वतंत्रता सेनानी गोपीचंद्र जायसवाल की बेवा बासमती देवी को आज तक जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया है. इस बेवा के लिए छह डिसमिल जमीन देने की घोषणा और पेंशन देने की घोषणा जिला प्रशासन ने की थी. साथ ही बिहार सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्याम रजक ने भी उसके घर जाकर बेवा का कुशल क्षेम पूछा था.
उनके पुत्र विनोद कुमार जायसवाल ने बताया कि उनकी बूढ़ी माता 82 वर्ष की हो चुकी हैं और बीमार रहती हैं, लेकिन अब तक उनको आश्रय नहीं मिला है. अंचल कार्यालय से लेकर जिला कार्यालय तक दौड़ लगा कर वे थक चुके हैं. उनका कहना था कि उनकी जाति ओबीसी श्रेणी में कलवार पिछड़ी जाति की है, लेकिन अंचलाधिकारी ने गलत प्रतिवेदन देकर जमीन देने में रुकावट पैदा कर दी है. उन्होंने प्रशासन से आवंटित जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement