* सड़क व नाली निर्माण की गति धीमी
बक्सर (सदर) : नगर के गोलंबर से सिंडिकेट के बीच पिछले चार माह से सड़क व नाली निर्माण का काम धीमी गति से चलने के कारण स्थानीय लोगों के साथ–साथ राहगीरों को हर दिन जाम की मुसीबतों से जूझना पड़ रहा है.
आलम यह है कि हर दिन गोलंबर से सिंडिकेट के बीच लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ रहा है. सड़क जाम के कारण लोग रास्ता तो बदलना चाहते हैं, लेकिन आरा–बक्सर मुख्य पथ को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क होने के कारण मजबूरी में लोगों को आना–जाना पड़ रहा है.
सड़क का उत्तरी किनारा नाला निर्माण को लेकर खुदाई किये जाने के कारण स्थिति और भी खराब हो गयी है. फुटपाथ का निर्माण पूरा नहीं होने पर पैदल यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. हाल में फुटपाथ का निर्माण शुरू हुआ, लेकिन उसमें घटिया ईंटों का इस्तेमाल होने से लोगों का गुस्सा बढ़ने लगा है.
नागरिकों का कहना है कि विलंब होने के बावजूद भी घटिया निर्माण कराना सीधे तौर पर सरकारी राजस्व की लूट है. व्यवसायियों का कहना है कि नाली निर्माण के लिए खुदाई के कारण उनका व्यवसाय पर काफी असर पड़ा है.
वहीं फुटपाथ निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि इस निर्माण में घटिया ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं, कंपनी के अधिकारी ने फुटपाथ निर्माण में बेहतर ईंट का इस्तेमाल किये जाने की बात कही है.