Advertisement
ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे ड्राइवर व खलासी
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक पर बीती रात एक ट्रक पलट गया, जिससे ट्रक का परखचा उड़ गया. हालांकि इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ. ड्राइवर और खलासी दोनों बाल-बाल बच गये. उल्लेखनीय है कि बालू लदा ट्रक बुधवार की रात्रि सोन के क्षेत्र से बक्सर जिला होते हुए बाहर […]
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक पर बीती रात एक ट्रक पलट गया, जिससे ट्रक का परखचा उड़ गया. हालांकि इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ. ड्राइवर और खलासी दोनों बाल-बाल बच गये.
उल्लेखनीय है कि बालू लदा ट्रक बुधवार की रात्रि सोन के क्षेत्र से बक्सर जिला होते हुए बाहर जा रहा था. तभी ज्योति प्रकाश चौक पर अचानक ट्रक का गुल्ला टूट गया और ट्रक पलट गया. घटना की जानकारी सुबह लोगों को लगी. पुलिस ने बताया कि ट्रक मालिक कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरक गांव के नंद जी सिंह हैं. जिनको घटना की सूचना दे दी गयी है. देर शाम तक ट्रक यूं ही पलटा रहा, जिसके कारण बाइपास रोड से आने-जानेवाले वाहनों को परेशानी उठानी पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement