Advertisement
सिलिंडर में लगी आग 50 हजार का नुकसान
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के नालबंद टोली में रविवार की देर शाम एक घर में गैस सिलिंडर में आग लग गयी. आग कुछ ही समय में पूरे घर में पकड़ ली, जिससे घर समेत पूरे मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है कि अशोक कुमार राजभर के घर जब महिलाएं खाना बना रही […]
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के नालबंद टोली में रविवार की देर शाम एक घर में गैस सिलिंडर में आग लग गयी. आग कुछ ही समय में पूरे घर में पकड़ ली, जिससे घर समेत पूरे मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी.
बताया जाता है कि अशोक कुमार राजभर के घर जब महिलाएं खाना बना रही थीं, तभी अचानक सिलिंडर में आग लग गयी. इस घटना में करीब 50 हजार मूल्य की संपत्ति क्षति हुई है. लोगों ने आग को बुझाने के लिए एसडीओ के पास फोन किया.
एसडीओ ने फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी घर तक संकरी गली होने के कारण नहीं पहुंच सकी, जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने हिम्मत नहीं हारी और पानी से आगे को बुझाने में जुट गये. तभी किसी ने भारत गैस एजेंसी के प्रबंधक अमित कुमार को बुलाया. अमित कुमार ने फायर कंटेनर को उपलब्ध कराया, तब जाकर आग पर काबू पाया गया. सघन आबादी में आग लगने से लोग काफी परेशान थे.
यदि सिलिंडर फटता तो, एक साथ कई घरों में आग लग सकती थी. वहीं, भारत गैस एजेंसी के प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि सिलिंडर में लगी आग को कभी भी पानी से नहीं बुझाया जाता है. उन्होंने बताया कि उससे सिलिंडर फटने की संभावना रहती है. घटना स्थल पर छात्र नेता राम जी सिंह, राजेश शर्मा और रामाशंकर मदद के लिए पहुंचे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement