Advertisement
10 लाख रुपये का नकली कीटनाशक व विटामिन की दवाइयां बरामद
दुकानदार को भेजा गया जेल चौसा : चौसा बाजार से गुरुवार को फसलों में डाले जानेवाले 10 लाख की कीटनाशक व विटामिन की नकली दवाएं भारी मात्र में बरामद की गयी है. साथ ही दुकानदार खेदू कुर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बरामद दवाएं महाराष्ट्र की वायर क्रॉप साइंस इंडिया लिमिटेड कंपनी एवं […]
दुकानदार को भेजा गया जेल
चौसा : चौसा बाजार से गुरुवार को फसलों में डाले जानेवाले 10 लाख की कीटनाशक व विटामिन की नकली दवाएं भारी मात्र में बरामद की गयी है. साथ ही दुकानदार खेदू कुर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
बरामद दवाएं महाराष्ट्र की वायर क्रॉप साइंस इंडिया लिमिटेड कंपनी एवं डो एग्रो साइंस इंडिया लिमिटेड की बतायी जाती हैं.
इन दोनों कंपनियों की दवाएं बक्सर जिला से चौसा लायी गयी थीं. इस संबंध में कंपनी के प्रमुख जांच कर्ता कुमार दयाशंकर व उनके सहयोगी नरेश कुमार झा द्वारा मुफस्सिल थाने की पुलिस के सहयोग से एक उर्वरक दुकान पर भी छापेमारी की गयी. छापेमारी में फेम की 1350 शीशी तथा मीराकुलम की 180 शीशी दवाएं बरामद हुईं, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये आंकी जा रही है. साथ ही 3621 नकली स्टीकर और 175 नकली स्टीकर मीराकुलम के भी बरामद किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement