बक्सर (सदर) : बनारस से इलाज करा कर आ रहे पति–पत्नी ट्रेन की चपेट में आने से जख्मी हो गये. घायल पति को सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया. जीआरपी के अनुसार, बगेन गांव निवासी भरत सिंह (55 वर्ष) व उनकी पत्नी सुशीला देवी (50 वर्ष) बनारस से इलाज करा कर इएमयू ट्रेन से बक्सर पहुंचे.
बक्सर में ट्रेन आकर खड़ी हो गयी. दोनों को यह नहीं पता था कि यह ट्रेन बक्सर से फिर मुगलसराय के लिए रवाना होगी. दोनों रघुनाथपुर जाने के लिए ट्रेन में बैठे हुए थे, लेकिन जब ट्रेन मुगलसराय के लिए रवाना होने लगी तो दोनों ट्रेन से उतरने लगे. उतरने के क्रम में महिला का पैर नीचे चला गया.
उसे बचाने के क्रम में उसका पति भी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसका हाथ कट गया. दोनों जख्मी पति–पत्नी को सदर अस्पताल लाया गया. पति की हालत ज्यादा खराब होने के कारण चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया.