Advertisement
सात को सभी बैंकों में लटक सकते हैं ताले
बक्सर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक फेडरेशन ऑफ इंडिया, यूबीआइएफआइ के तत्वावधान में बक्सर जिले में सभी सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया और एक नवंबर, 2012 के वेतनवृद्धि तथा सरकार के बैंकों के समायोजन के मामले का पुरजोर विरोध किया. बैंकों के अधिकारियों समेत जिले भर के एक हजार […]
बक्सर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक फेडरेशन ऑफ इंडिया, यूबीआइएफआइ के तत्वावधान में बक्सर जिले में सभी सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया और एक नवंबर, 2012 के वेतनवृद्धि तथा सरकार के बैंकों के समायोजन के मामले का पुरजोर विरोध किया.
बैंकों के अधिकारियों समेत जिले भर के एक हजार से ऊपर कर्मचारियों ने अपना विरोध दर्ज कराया. यह जानकारी देते हुए बैंक ऑफ इंडिया के वरीय प्रबंधक दिलीप कुमार मिश्र और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के वरीय प्रबंधक ध्रुव कुमार ने बताया कि इस आंदोलन में सभी सरकारी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा,पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक समेत कई प्राइवेट सेक्टर के बैंक भी शामिल रहे. इस आंदोलन के बाद अगर सरकार ने शुद्ध नहीं ली, तो सात जनवरी को सभी बैंकों में एक दिन की हड़ताल होगी.
इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर 21 से 24 जनवरी तक हड़ताल की जायेगी. बैंक के अधिकारियों तथा कर्मचारियों सबों ने अपने बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताते हुए बैंकों का काम निबटाया. उल्लेखनीय है कि सरकार 11 प्रतिशत वेतन वृद्धि देने को तैयार है, जबकि कर्मचारी 25 प्रतिशत से 23 प्रतिशत तक वेतन वृद्धि की मांग रहे हैं. हालांकि, वेतन वृद्धि के मामले में 17.5 फीसदी पर कर्मचारियों के साथ समझौता हुआ था, जिसका लाभ अब तक कर्मचारियों को नहीं मिल पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement