डुमरांव : नगर के लगटू महादेव मंदिर के समीप स्टेशन रोड स्थित जनता जर्नादन सेवा सदन क्लीनिक में कार्यरत एक कथित डॉक्टर द्वारा बरती गयी लापरवाही से एक महिला मरीज की मौत हो गयी. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा मचाया. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच डॉक्टर सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चक्की निवासी 30 वर्षीय आशा देवी के पेट में बराबर दर्द की शिकायत थी. इलाज के लिए पत्नी के साथ मोहन प्रसाद डॉक्टर जर्नादन सिंह के निजी क्लीनिक में सोमवार को पहुंच़े डॉक्टर ने बच्चेदानी में खराबी बता कर मोटी रकम की वसूली की और ऑपरेशन कर दिया.
ऑपरेशन के बाद ही मरीज की हालत बिगड़ने लगी. ठीक करने का लालच देकर डॉक्टर ने तीन दिनों तक मरीज को अपने कब्जे में रखा. शुक्रवार को अंतत: महिला मरीज ने दम तोड़ दिया. मरीज की मौत पर मरीज के परिजनों ने क्लीनिक में हंगामा मचाया और तत्काल पुलिस को खबर कर दी. हंगामे के डर से डॉक्टर एवं पुत्र क्लीनिक के कमरे में बंद हो गय़े पुलिस ने कमरा खुलवा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब है कि डॉक्टर जर्नादन सिंह पूर्व में राज अस्पताल में कार्यरत थ़े वहां पर भी ऑपरेशन के दौरान एक मरीज की मौत होने पर चिकित्सक को जेल की हवा खानी पड़ी थी. जेल से आने के बाद भी उक्त डाक्टर डॉक्टरी सेवा में लिप्त रहा. लोगों का कहना है कि दर्जनों दलालों की मिली भगत से मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करता है. वहीं इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.