* श्रम संसाधन मंत्री ने आइटीआइ व श्रम विभाग की समीक्षा की
बक्सर : श्रम संसाधन मंत्री जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने शुक्रवार को आइटीआइ और श्रम विभाग की समीक्षा की व अधिकारियों को कई निर्देश दिये. समीक्षा के बाद पत्रकार सम्मेलन में मंत्री श्री सीग्रीवाल ने कहा कि किराये के भवन में चल रहे जिला नियोजनालय को शीघ्र ही आइटीआइ के भवन में स्थानांतरित किया जाएगा.
साथ ही आइटीआइ परिसर को अतिक्रमणमुक्त कराते हुए चहारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा. पत्रकार सम्मेलन में मंत्री ने मजदूरों व मिस्त्री के लिए विभाग की ओर से चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मिस्त्री व मजदूर श्रम कार्यालय में बीस रुपये देकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं.
पंजीकरण के बाद उन्हें विभाग की ओर से आईकार्ड दिया जाएगा. निबंधन की अवधि एक साल पूरा होने पर श्रम विभाग मिस्त्री को पंद्रह हजार की राशि, औजार और साइकिल खरीदने के लिए मुहैया कराएगी. मजदूरों को भी आवास के लिए श्रम संसाधन विभाग पचास हजार रुपये बगैर सूद के उपलब्ध कराएगी.
मंत्री ने बताया कि मिस्त्री व मजदूर के स्वाभाविक मौत होने पर श्रम विभाग तीस हजार की राशि आर्थिक सहायता के रूप में आश्रित को देगी. इसके अलावा प्रवासी मजदूरों के दुर्घटना में मौत होने पर श्रम विभाग तत्काल राहत के रूप में आश्रित को एक लाख रुपये मुहैया करायेगी. उन्होंने बताया कि अपंग होने पर मजदूरों के आश्रितों को 75 हजार की राशि दी जायेगी.
मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सरकार मजदूरों को कार्ड उपलब्ध करायेगी. उन्होंने बताया कि मजदूरों व मिस्त्री को फिलहाल प्रतिवर्ष पेंशन के रूप में 1200 रुपये दिये जा रहे हैं. इस राशि को छह हजार हजार करने की योजना है.