बक्सर : नगर के ठठेरी बाजार में समाजसेवी संस्था सहयोग के तत्वावधान में समाजसेवियों, साहित्यकारों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष जितेन्द्र मिश्र ने की. बैठक में डुमरांव में घटित दुष्कर्म की घटना की निंदा की गयी.
वक्ताओं ने कहा कि प्रशासनिक विफलता के चलते ही आज अपराधी घटनाओं को अंजाम दे देते हैं. आवश्यकता है प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार की. बैठक में प्रस्ताव पारित कर दुष्कर्म के आरोपित को फांसी की सजा देने की मांग की गयी. बैठक में शिव बहादुर पांडेय प्रीतम, रामेश्वर मिश्र, सत्येंद्र लाल, विजय वर्मा, आरके पाठक, विनोधर ओझा, शिव शंभू दूबे आदि शामिल थे.