23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदस्थापन के लिए भटक रही शिक्षिका

बक्सर : जिले की सुप्रसिद्ध एवं छात्राओं की चहेती शिक्षिका हींगमणि ने 24 वर्षो से अधिक समय तक सहायक शिक्षक के पद पर कार्य की और वर्तमान में जिला मुख्यालय स्थित राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में कार्यरत हैं. बिहार लोक सेवा आयोग से परीक्षा पास कर जब शिक्षिका को प्रधानाध्यापिका के पद पर रह […]

बक्सर : जिले की सुप्रसिद्ध एवं छात्राओं की चहेती शिक्षिका हींगमणि ने 24 वर्षो से अधिक समय तक सहायक शिक्षक के पद पर कार्य की और वर्तमान में जिला मुख्यालय स्थित राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में कार्यरत हैं. बिहार लोक सेवा आयोग से परीक्षा पास कर जब शिक्षिका को प्रधानाध्यापिका के पद पर रह कर सेवा का मौका मिलना था, तो विभागीय विसंगतियों की पेच में इनकी पदस्थापना रूक गयी.
पदस्थापना एक जनवरी 2015 को हर हाल में हो जानी चाहिए, लेकिन विभाग अब तक लापरवाह बना हुआ है. पिछले दिनों आवेदन देने के 45 दिनों बाद भी पदस्थापना नहीं हो सकी. ऐसे में भ्रष्ट व्यवस्था के कारण कारण शिक्षिका हींगमणि ने कहा कि यदि विभाग एक जनवरी तक उनकी पोस्टिंग नहीं करता है,तो अब वे प्रधानाध्यापक के पद को सुशोभित नहीं करेंगी. बल्कि सहायक शिक्षिका के रूप में ही कार्य करेंगी. शिक्षिका ने कहा कि पदस्थापन किया भी गया है, तो जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर. जबकि महिलाओं के लिए यह नियम शिक्षा विभाग में नहीं है. शिक्षिका के परिश्रम से ही आज एसएस गल्र्स हाइस्कूल का भवन निर्माण करीब डेढ़ करोड़ की राशि से हो रहा है. शिक्षिका का कहना है कि वह अपनी पीड़ा किससे सुनाये और कहां जाये.
इनका हुआ हस्तक्षेप
जिला मुख्यालय स्थित नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय बक्सर में 31 दिसंबर 2014 को वर्तमान प्रधानाध्यापिका अवकाश प्राप्त कर लेंगी. ऐसे में शिक्षिका ने इस विद्यालय में नियम के अनुसार आवेदन दिया है. इतना ही नहीं, विभाग की लापरवाही पर पूर्व सांसद जगदानंद प्रसाद, शिक्षा मंत्री वृषण पटेल, सांसद व जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह एवं पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हस्तक्षेप कर चुके हैं. उल्लेखनीय है कि शिक्षिका के पति नंद गोपाल प्रसाद जिले के लोक अभियोजक है. बावजूद विभाग पूरी तरह तानाशाही बना हुआ है.
क्या कहते हैं निदेशक
राज्य के निदेशक आर बी चौधरी ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है. विभाग से जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जायेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें