ब्रहमपुर (बक्सर) : थाने के शिव मंदिर रोड के महाजन टोली स्थित एसबीआइ के शाखा के समीप उचक्कों ने बुधवार की दोपहर बाइक की डिक्की में रखे एक लाख रुपये चुरा कर फरार हो गये. ब्रहमपुर में लगातार डिक्की से पैसा उड़ाने की घटनाओं की पुनरावृत्ति से लोगों में दहशत व्याप्त है.
इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ब्रहमपुर चौरस्ता के अवकाश प्राप्त शिक्षक गुप्तेश्वर प्रसाद बुधवार की दोपहर ब्रहमपुर के स्टेट बैंक की शाखा से घर के विशेष काम के लिए दो लाख रुपये की निकासी की. रुपयों में पांच सौ के नोट के अलावा एक लाख रुपये का सौ का गड्डी था.
शिक्षक ने अपने सहयोगी राजकुमार साह के बाइक की डिक्की में सौ–सौ के एक लाख के नोट के बंडल कागज में लपेट कर रख दिया. इसी बीच दोनों किसी व्यक्ति से बातचीत करने लगे. उचक्के बैंक से ही इनके पीछे लगे हुए थे. बात में मशगूल देख उचक्कों ने मास्टर चाबी से डिक्की खोला और एक लाख रुपये लेकर फरार हो गये.
बाइक पर सवार होकर दोनों व्यक्ति जब चौरस्ता पहुंचे और डिक्की खोला, तो उनके होश उड़ गये. डिक्की से रुपये गायब होने से हक्के –बक्के दोनों एसबीआइ शाखा पहुंचे और मैनेजर को इसकी जानकारी दी. राजकुमार साह ने ब्रहमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.