बक्सर / चौसा : आइओसी के पाइप लाइन में छेद कर तेल चुरानेवाले अंतर जिला के एक बड़े रैकेट का पुलिस ने परदाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल, तीन बाइक व एक बोलेरो सहित कई अत्याधुनिक उपकरण बरामद किया है.
पुलिस का मानना है कि इस गिरोह में दर्जनों लोग शामिल हैं, जो आइओसी के पाइप में छेद कर टैंकर से तेल की चोरी किया करते थे. उल्लेखनीय है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुन्नी गांव के समीप गिरोह के सदस्यों ने सोमवार की रात्रि आइओसी के पाइप में छेद कर दिया. बरौनी से कानपुर तक 680 किलोमीटर लंबे बिछे पाइप में छेद होने से तेल का रिसाव शुरू हो गया था.
इसकी सूचना पर जब पुलिस चुन्नी गांव के समीप पहुंची, तो अपराधी अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकले थे. मुफस्सिल थाने में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में डीएसपी डॉ मो शिब्ली नोमानी ने बताया कि सर्विलांस के तहत पुलिस को आइओसी के पाइप में गिरोह द्वारा छेद कर तेल की चोरी करने की सूचना पूर्व में मिल चुकी थी.
पूरे रैकेट को गिरफ्तार करने के लिए एसपी के निर्देश पर बक्सर, डुमरांव डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इसमें सिकरौल मुफस्सिल के थानाध्यक्षों को भी शामिल किया गया था. उन्होंने बताया कि सोमवार को पाइप में छेद कर रहे गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की गयी, लेकिन सभी भाग निकलने में सफल रहे.
घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर छापामारी की गयी. इसमें गिरोह के चार सदस्य कोरानसराय थाना क्षेत्र के कमरधरपुर निवासी स्व सगीर अंसारी के पुत्र मो अजगर, सिकरौल थाने में सतोहरि गांव निवासी शिव बिहारी सिंह के पुत्र विक्रम सिंह, सिकरौल के अशोक प्रसाद के पुत्र सोनू राज व सिकरौल के गोरख नाथ सिंह के पुत्र पवन कुमार सिंह शामिल है.
गिरफ्तार सदस्यों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल, तीन बाइक, एक बोलेरो व पाइप में छेद करनेवाले अत्याधुनिक उपकरणों को बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि अंतर जिला इस गिरोह में दर्जनों लोग शामिल हैं. इनकी शिनाख्त पुलिस ने कर ली है. गिरोह में शामिल सदस्य काफी चालाकी से आइओसी के पाइप में छेद कर टैंकर से तेल की चोरी करते हैं. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने चुन्नी गांव के समीप पाइप में छेद कर वल्ब लगा दिया था.
अपराधी अब टैंकर लाकर तेल निकालने की तैयारी में थे. पुलिस को समय से सूचना मिल जाने के कारण अपराधी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए. उन्होंने बताया कि आईओसी के अधिकारी अमित कुमार के बयान पर मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराया गया है. डीएसपी ने दावा किया कि शीघ्र ही गिरोह के सभी सदस्य कानून के गिरफ्त में होंगे.