बक्सर : जिला प्रशासन ने स्थानांतरित पंचायत रोजगार सेवकों, तकनीकी सहायकों व लेखापालों को 24 घंटे के भीतर योगदान देने का निर्देश दिया है. 24 घंटे के भीतर योगदान नहीं देने वाले कर्मियों के खिलाफ बरखास्तगी की कार्रवाई शुरू की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि मनरेगा में लगातार गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सुधार के उद्देश्य से पंचायत रोजगार सेवकों, तकनीकी सहायकों व लेखापालों का स्थानांतरण किया है. स्थानांतरण के बाद भी कई लेखापाल, पंचायत रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक अपने जगहों पर जमे हुए हैं.
सूत्रों का कहना है कि योजनाओं में लेन-देन साफ नहीं होने के कारण कर्मी अभी नये जगहों पर योगदान देने में आनाकानी कर रहे हैं. प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अरुण प्रकाश ने बताया कि जिलाधिकारी ने स्थानांतरित कर्मियों को 24 घंटे का समय दिया है. निर्धारित अवधि में योगदान नहीं करने वाले कर्मियों को बरखास्त किया जाएगा.