21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से बढ़ा गंगा का जल स्तर

बक्सर : गंगा का जल स्तर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. कई घाटों का अस्तित्व लुप्त होने लगा है. दो दिनों से बारिश का असर गंगा पर पड़ने लगा है. वहीं, बक्सर के निचले इलाकों में गंगा का पानी पसरने लगा है. इससे प्रखंड के कई गांवों के गंगा किनारे लगी सब्जी की फसल बरबाद होने […]

बक्सर : गंगा का जल स्तर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. कई घाटों का अस्तित्व लुप्त होने लगा है. दो दिनों से बारिश का असर गंगा पर पड़ने लगा है. वहीं, बक्सर के निचले इलाकों में गंगा का पानी पसरने लगा है. इससे प्रखंड के कई गांवों के गंगा किनारे लगी सब्जी की फसल बरबाद होने लगी है.

जल संसाधन विभाग के अनुसार, पांच जुलाई को दिन में 12 बजे से पहले जल स्तर घटने लगा था, लेकिन 12 बजे से पूरी रात जल स्तर 57.440 एम पर आ कर स्थित हो गया. वहीं तीन जुलाई को जल स्तर 57.945 रहा. विभाग के कर्मियों ने बताया कि रोजाना गंगा का जल स्तर घट-बढ़ रहा है.

विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में गंगा के पानी का अत्यधिक बहाव के कारण बक्सर में पहली बार जल स्तर में वृद्धि 26 जून को देखी गयी. कर्मियों ने बताया कि 26 जून को शाम सात बजे अचानक जल स्तर में एक सेंटीमीटर की वृद्धि होकर जल स्तर 51.125 एम हो गया. उसके बाद से जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है.

कर्मियों ने बताया कि अगर गंगा के जल स्तर में इसी प्रकार वृद्धि होती रही तो खतरे का निशान जो कि 60.320 है. इससे जल स्तर पार हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें