18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीट फुल होने पर हंगामा

* साइंस में नामांकन बंद होने पर छात्रों में रोषबक्सर (सदर) : साइंस में सीट फुल होने से आक्रोशित छात्रों ने शुक्रवार को पीसी कॉलेज में हंगामा मचाया व प्राचार्य का घेराव किया. छात्रों के हंगामा व घेराव के कारण महाविद्यालय में काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. छात्रों का समूह प्राचार्य के […]

* साइंस में नामांकन बंद होने पर छात्रों में रोष
बक्सर (सदर) : साइंस में सीट फुल होने से आक्रोशित छात्रों ने शुक्रवार को पीसी कॉलेज में हंगामा मचाया व प्राचार्य का घेराव किया. छात्रों के हंगामा व घेराव के कारण महाविद्यालय में काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. छात्रों का समूह प्राचार्य के कक्ष में घुस कर साइंस में सीटें बढ़ाने की मांग करने लगा. आक्रोशित छात्रों का कहना है कि सीमित सीट रहने के कारण काफी संख्या में छात्र नामांकन से वंचित रह गये हैं. इनमें ऐसे छात्रों की संख्या अधिक है जो आर्थिक कारणों से चाह कर भी बाहर जाकर अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सकते.

बक्सर के पीसी कॉलेज के साइंस में 512, कॉमर्स में 512 व आर्ट्स में 640 सीटें हैं. छात्रों ने बताया कि साइंस कीसीटें फुल होने की सूचना कॉलेज प्रशासन द्वारा नहीं दी गयी. अचानक सीटें फुल होने की बातें सामने आते ही छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. छात्रों का समूह कॉलेज प्राचार्य के कक्ष का घेराव किया व नारेबाजी शुरू कर दी. पीसी कॉलेज के प्राचार्य कृष्ण मुरारी सिंह का कहना है कि पिछली बार अलग सेक्शन की स्वीकृति लेने से सीटों की संख्या बढ़ कर 640 हो गयी थी.

जबकि इस बार सीटों की संख्या 512 ही है. छात्राओं के लिए काउंटर की व्यवस्था नहीं होने पर प्राचार्य ने बताया कि कार्यालय के भीतर के रास्ते से लड़कियों को फार्म जमा करने की सुविधा दी जा रही है. महदह गांव के छात्र सोनू कुमार सिंह, कुल्हड़िया गांव के मोनू कुमार और बरूना के नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि साइंस में दाखिला नहीं मिलने के कारण सभी मानसिक रूप से काफी परेशान हैं.

नामांकन नहीं होने पर उनका एक साल बरबाद होने की स्थिति में है. प्राचार्य कृष्ण मुरारी सिंह ने बताया कि अधिकतर विद्यार्थियों का टीसी उपलब्ध नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें