बक्सर : पिछले दो दिनों में हरी सब्जियों के भाव में एकाएक इजाफा होने से भोजन का जायका ही बिगड़ गया है. अब थाली में सब्जियां भी कम मात्रा में परोसी जा रही है. सब्जियों के भाव में वृद्धि से घरों का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है. सब्जियों को किलो में लेने के बजाय लोग अब पाव से ही काम चला रहे हैं.
एक सप्ताह पूर्व में इन सब्जियों की कीमत वर्तमान से करीब आधे से कम थी. इस वृद्धि के संबंध में सब्जी विक्रेताओं में सोनू कुमार, राजू कुमार ने बताया कि बरसात के कारण जिले के कई खेत पानी में डूब गये हैं, जिससे सब्जियों की मात्र में कमी आ गयी है.
वहीं, यूपी के उजियार एवं अन्य ग्रामीण इलाकों के खेतों में भी जलजमाव से सब्जियां बरबाद हो गयी है, जिससे स्थानीय बाजार में इन जगहों से सब्जियां पूरी मात्रा में नहीं आ पा रही है. ऐसे में सब्जियों की मांग पूर्व की भांति ही रहने से इसकी कीमत में एकाएक वृद्धि हुई है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि करीब दो माह तक सब्जियों के भाव में कोई कमी नहीं हो पायेगी.