Advertisement
छह अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा
बक्सर : राजपुर थाना अंतर्गत बसही पुल पर लूट और अपराध की योजना बनाते हुए पुलिस ने छह संदिग्ध लोगों को दो मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया. इन अपराधियों की तलाशी में इनके पास से पांच देशी कट्टा, पांच गोलियां बरामद की गयी. ये अपराधी काफी पहले से अपराध कर रहे हैं और इनकी तलाश […]
बक्सर : राजपुर थाना अंतर्गत बसही पुल पर लूट और अपराध की योजना बनाते हुए पुलिस ने छह संदिग्ध लोगों को दो मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया. इन अपराधियों की तलाशी में इनके पास से पांच देशी कट्टा, पांच गोलियां बरामद की गयी.
ये अपराधी काफी पहले से अपराध कर रहे हैं और इनकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी साथ ही इटाढ़ी पुलिस ने समकालीन अभियान में दो कारबाइन टाइप देशी हथियार और एक देशी बंदूक के साथ एक कुख्यात को गिरफ्तार किया है. आरक्षी अधीक्षक जयंत कांत ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि शिवपुरी बक्सर का रहने वाला अपराध कर्मी संजीव मिश्र डुमरांव में ग्रामीण विकास कार्यालय में हुई हत्या और कार्यपालक अभियंता को गोली मारे जाने की घटना के बाद आरा के रिमांड होम से फरार हो गया था. जबकि, गिरफ्तार अपराधी दीपक गुप्ता अकरौरा का रहने वाला है और अपहरण और आर्म्स एक्ट के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है.
नयी बाजार बक्सर का विक्रम पासवान पूर्व में भी जेल जा चुका है और कई घटनाएं कर चुका है. इटाढ़ी का युगेश यादव, सुरौंधा का धर्मवीर राम तथा भभुआ जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के महिला गांव का अजीत यादव को पुलिस ने दबोचा है. इनके पास से पांच देशी कट्टा और पांच गोलियां बरामद की गयी है. इटाढ़ी थाना क्षेत्र से भेलूपुर के रहने वाले धनजी पासवान को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है और ऐसी संभावना है कि इन अपराधियों के तार चिंताहरण हत्या कांड से भी हो सकते हैं. एसपी ने बताया कि हाल के दिनों में हो रहे अपराध में कुछ नाबालिग अपराधी शामिल हैं, जिनका उपयोग कुख्यात अपराधी कांट्रेक्ट किलर के रूप में कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement