22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोज बरबाद होता है हजारों लीटर शुद्ध पानी

* शहर की आधा दर्जन जगहों पर फटी है पाइप, घरों तक नहीं पहुंच रहा पानीडुमरांव : शहर में पीएचइडी द्वारा बिछायी गयी सप्लाइ पानी की पाइपों में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर रिसाव के कारण हजारों लीटर प्रतिदिन शुद्घ पानी बरबाद हो रहा है. विभागीय उदासीनता एवं कर्मियों की लापरवाही के कारण शहर […]

* शहर की आधा दर्जन जगहों पर फटी है पाइप, घरों तक नहीं पहुंच रहा पानी
डुमरांव : शहर में पीएचइडी द्वारा बिछायी गयी सप्लाइ पानी की पाइपों में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर रिसाव के कारण हजारों लीटर प्रतिदिन शुद्घ पानी बरबाद हो रहा है.

विभागीय उदासीनता एवं कर्मियों की लापरवाही के कारण शहर की बड़ी मसजिद, स्टेशन रोड, पुराना थाना रोड, जंगल बाजार, ठठेरी बाजार, चौक रोड सहित अन्य जगहों पर पाइपों से जल रिसाव देखने को मिलता है.

दूसरी तरफ सप्लाइ का पानी शहरवासियों के घरों तक पहुंचने से पहले ही बेकार हो जा रहा है. नगर के कई मुहल्लों में सप्ताह भर से घरों में लगे नल के पास बाल्टी लगाये रहते हैं, परंतु पानी का एक बूंद भी नसीब नहीं हुआ़ पानी की किल्लत को ङोल रहे नगरवासियों को अब सरकारी चापाकलों पर आस जगी है. सड़क किनारे लगे चापाकलों पर पानी के लिए लोगों की कतारें लग रही हैं.

घर के परिजन अपने बरतनों को लेकर चापाकल पर पहुंचते हैं और घंटों खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार करते है. गौरतलब हो कि शहर की करीब एक लाख की आबादी की प्यास बुझाने के लिए तीन नलकूप और एक जलमीनार की व्यवस्था है. इसके बावजूद कहीं तकनीकी खराबी तो, कहीं बिजली की समस्या, कहीं बोरिंग फेल तो कभी ऑपरेटर नदारद़ सप्लाइ होती भी है तो जजर्र पाइप होने से पानी का रिसाव होने के कारण घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता. इन सब का खामियाजा शहरवासी को भुगतना पड़ता है.

* पाइप फटने से पानी हो रहा बरबाद
सिमरी (बक्सर) : बे मतलब पानी बरबाद नहीं हो, इसके लिए सरकार और निजी संस्थाएं इस विषय पर कार्य कर रहे हीं, परंतु प्रखंड मुख्यालय स्थित अस्पताल रोड पर कई जगहों पर मेन पाइप के फटने से सप्लाइ का पानी बरबाद हो रहा है, जिससे पानी पूरी तरह सड़क पर फैल गया है. ऐसे में राहगीर और दुकानदारों को परेशानी उठानी पड़ती है.

सड़क पर बह रहे पानी से होकर ही लोगों को थाना, प्रखंड या अंचल कार्यालय में जाना पड़ता है. लोगों ने बताया कि सड़क पर पानी बहने से जलजमाव हो जाता है. ऐसे में इस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो जाता है. वहीं, गाड़ी फंसने का भी भय बना रहता है. पानी जीवन के लिए अनमोल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें