, पूर्व मंत्री ने आरपी हॉस्पिटल में किया ट्रामा सेंटर का उद्घाटनराजगीर (नालंदा). पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव ने राजगीर बस स्टैंड स्थित आरपी हॉस्पिटल सह ट्रामा सेंटर का फीता काट कर उद्घाटन करने के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि राजगीर विश्व पर्यटन स्थल है. यहां उसके अनुरूप स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं थी. रामदेव प्रसाद ने आरपी हॉस्पिटल की स्थापना कर एक पुण्य का कार्य किया है. वे बधाई के पात्र है. बस स्टैंड में स्थित यह हॉस्पिटल आधुनिक सुविधाओं से लैस है साथ ही इसमें देश-विदेश से शिक्षा प्राप्त किये विशेषज्ञ चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. अस्पताल के सचिव रामदेव यादव ने बताया कि अस्पताल खोलने का मुख्य उद्देश्य सिर्फ पैसा कमाना नहीं बल्कि सेवा भाव भी शामिल है. उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में हृदय रोग, स्त्री रोड, शिशु रोग, त्वचा रोग, सामान्य सर्जरी हड्डी रोग आदि प्रकार की बीमारियों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद है. उन्होंने बताया कि यहां 13 चिकित्सक एवं 17 पारा मेडिकल कर्मी है साथ ही आधुनिक सुविधाओं से से लैस तीन वातानुकूलित एंबुलेंस भी है. कॉल करने पर घर जाकर यह मरीजों को जायेगा. इस मौके पर पीएनबी के हिसुआ शाखा प्रबंधक उज्जवल कुमार, ब्रजेन्द्र राज, प्रो. मुकेश, रामदेव यादव, डॉ झेलम कुमारी, डॉ अरनव, डॉ आशीष कुमार, डॉ कृष्ण लाल,दिनेश यादव आदि लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कठिन सर्जरी के लिए अब लोगों को नहीं पड़ेगा भटकना
, पूर्व मंत्री ने आरपी हॉस्पिटल में किया ट्रामा सेंटर का उद्घाटनराजगीर (नालंदा). पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव ने राजगीर बस स्टैंड स्थित आरपी हॉस्पिटल सह ट्रामा सेंटर का फीता काट कर उद्घाटन करने के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि राजगीर विश्व पर्यटन स्थल है. यहां उसके अनुरूप स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं थी. रामदेव प्रसाद ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement