19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले ने किया चक्का जाम

डुमरांव : बगहा पुलिस गोलीकांड के खिलाफ माले के बिहार बंद के आह्वान पर डुमरांव, कोरानसराय, सोनवर्षा में माले समर्थक सड़कों पर उतरे और घंटों सड़क जाम कर दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी व सभा की. डुमरांव में माले कार्यकर्ता झंडा-बैनर के साथ माले कार्यालय से जुलूस निकाल कर सरकार विरोधी नारेबाजी की व नया […]

डुमरांव : बगहा पुलिस गोलीकांड के खिलाफ माले के बिहार बंद के आह्वान पर डुमरांव, कोरानसराय, सोनवर्षा में माले समर्थक सड़कों पर उतरे और घंटों सड़क जाम कर दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी व सभा की.

डुमरांव में माले कार्यकर्ता झंडा-बैनर के साथ माले कार्यालय से जुलूस निकाल कर सरकार विरोधी नारेबाजी की व नया थाना के पास पहुंच कर डुमरांव-बिक्रमगंज पथ को पूरी तरह जाम कर दिया.

चक्का जाम के दौरान वक्ताओं ने कहा बगहा के दरदरी गांव के लोग आदिवासी युवक के अपहरण के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे कि पुलिस ने गोली चला कर कई लोगों की जानें ले ली और दो दर्जन से अधिक गरीबों को घायल कर दिया.

माले ने मृतक के परिजनों को दस लाख व घायलों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने, दोषी डीएसपी व थाना इंचार्ज को बरखास्त कर हत्या का मुकदमा चलाने तथा डीएम, एसपी को निलंबित करने की मांग की है.

बंद का नेतृत्व अलख नारायण चौधरी, कन्हैया पासवान, सुकर राम, वीर उपाध्याय, वार्ड पार्षद बुधिया देवी, गणोश दास, मुंशी पासवान, रामयोगी सिंह, उमाशंकर राम, नथु पासवान, गोपाल प्रसाद, राजेंद्र पाल, जाबिर कुरैशी, कृष्णा राम, राम सागर राम, जाग मोहन राम आदि कर रहे थ़े कोरानसराय में बंद समर्थकों का नेतृत्व गौरी शंकर राम, विरेंद्र सिंह, घमड़ी पासवान, विरेंद्र राम, सत्यनारायण पासवान, भदेसर साह जगदीश प्रसाद, रामेश्वर यादव, हंसराज राम एवं सोनवर्षा में बंद समर्थकों ने राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 को घंटों जाम किया. इसका नेतृत्व नारायण दास, ललन प्रसाद, रामदेव सिंह, रेखा देवी ने किया.

धनसोई प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार बंद के दौरान भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने धनसोई बाजार में चांदनी चौक के पास सड़क जाम कर पांच घंटे तक धनसोई-दिनारा मार्ग को ठप कर दिया. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं.

सड़क जाम कर रहे माले कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ रोषपूर्ण नारेबाजी की. जाम में वीरेंद्र सिंह यादव, रामशंकर राम, सहदेव यादव, ललन राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें